MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

दिवाली बाद होगा प्रदेश में किसान आक्रोश आंदोलन, बीजेपी बढ़े बिलों की जलाएगी होली

Written by:Mp Breaking News
Published:
दिवाली बाद होगा प्रदेश में किसान आक्रोश आंदोलन, बीजेपी बढ़े बिलों की जलाएगी होली

जबलपुर। मध्य प्रदेश में बिजली को बिल को लेकर भाजपा दिवाली बाद बढ़े हुए बिलों की होली जलाएगी।  ये होली उन बढ़े हुए बिजली बिलों की होगी जिसका भार मध्यप्रदेश सरकार ने गरीब जनता पर मढ़ा है। ये कहना है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का। मीडिया से बातचीत करते हुए राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार जो प्रदेश मे बिजली बिल हाफ करने का दावा करती थी उसने बिजली ही साफ कर दी।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के मुताबिक भाजपा 4 नवंबर को पूरे मध्यप्रदेश में किसान आक्रोश आंदोलन करेगी। जिसमें बिजली के बकाया बिल, फसलों को हुए नुकसान का मुआवज़ा , किसान कर्जमाफी को लेकर विरोध किया जाएगा। राकेश सिंह के मुताबिक सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है और खुद मुख्यमंत्री को ये बात स्वीकार करनी चाहिए। झाबूआ उपचुनाव में जीत पर कांग्रेस की मज़बूती बढ़ने और स्थिर सरकार होने के दावे को राकेश सिंह ने नकार दिया। उनका कहना था कि झाबूआ उपचुनाव जीतने के बाद भी कांग्रेस सरकार में डर बना रहेगा और ये डर कांग्रेस को बाहर से नही बल्कि भीतर से ही रहने वाला है। जहाॅ तक झाबूआ की बात है तो ये सीट कांग्रेस की परंपरागत सीट रही है जिसे उसने जीता है।