MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

बीएसपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, भोपाल समेत इन सीटों पर ऐलान

Written by:Mp Breaking News
Published:
बीएसपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, भोपाल समेत इन सीटों पर ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश की 6 सीटोंं पर बहुजन समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। बीएसपी ने भोपाल सीट पर भी उम्मीदवार तय कर दिया है जबकि अबतक बीजेपी की ओर से भोपाल सीट पर प्रत्याशी घोषित नहीं किया गया है। अबतक बीएसपी ने प्रदेश 18 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। 

बीएसपी प्रत्याशी

दमोह से जितेंद्र खरे

होशंगाबाद से एमपी चौधरी

बैतूल से अशोक भलावी

राजगढ़ से निशा ओपी त्रिपाठी

विदिशा से गीतावली अहिरवार

भोपाल से माधव सिंह अहिरवार

मध्य प्रदेश के लिए बीएसपी की ये तीसरी लिस्ट है। पहली सूची में पार्टी ने तीन और दूसरी सूची में 9 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था