MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

सामने युवक देख कार चालक ने ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, दूर तक घसीटा, मौत

Written by:Mp Breaking News
Published:
सामने युवक देख कार चालक ने ब्रेक की जगह दबाया एक्सीलेटर, दूर तक घसीटा, मौत

भोपाल। जेपी नगर में बीती रात मारूती जेन के चालक ने सड़क किनारे चल रहे युवक को अचानक देखा। घबराहट में उसने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया। जिससे कार की चपेट में आने के बाद युवक कई मीटर तक कार के साथ घिसटता चला गया। बाद में आरोपी कार चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि कार चालक की शिनाख्त कर ली गई है। जल्द उसे दबोच लिया जाएगा। फिलहाल गौतम नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पड़ताल शुरू कर दी है।

एसआई मितेश मुजालदे के अनुसार गणेश राम पिता स्वर्गीय मोजूलाल (35) निवासी माता की मडिय़ा के पास छोला मंदिर थाना क्षेत्र देहाड़ी मजदूरी का काम करता था। बीती रात पैदल घर जा रहा था। जेपी नगर स्थित आलू फैक्ट्री के सामने उसे एक जेन कार के चालक नेे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद भागने के प्रयास में आरोपी कार चालक ने कई मीटर तक युवक को घसीट दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी कार चालक जेपी नगर का ही रहने वाला है। पुलिस सूत्रों की माने तो उसे हिरासत में ले लिया गया है। कार उसने डेढ़ साल पहले खरीदी है। जिसका रजिस्ट्रेशन किसी अन्य व्यक्ति के नाम है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि अचानक व्यक्ति को कार के सामने देख वह घबरा गया था। जिससे ब्रेच की जगह एक्सीलेटर दब गया था। इससे आदसा हुआ। आज सुबह बॉडी का पीएम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। पुलिस आरोपी कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर रही है।