झीलों की नगरी भोपाल बहुत ही शांत जगह है। यहां लोग आपस में भाईचारे के साथ रहते हैं। घूमने-फिरने के साथ-साथ यहां खाने-पीने की भी एक से बढ़कर एक वैरायटी मिलती है। स्ट्रीट फूड स्टॉल पर मसालेदार व्यंजन भरोसा जाता है। यहां सालों में पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। मानसून के मौसम में यहां की खूबसूरती देखने लायक होती है। घूमने-फिरने के साथ-साथ लोग यहां के खान-पान का भी आनंद उठाते हैं। इसके अलावा, भोपाल का इतिहास भी काफी दिलचस्प रहा है। यहां की एक दर्दनाक घटना देश ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व में जानी जाती है, जिसने लोगों की जिंदगी को काफी हद तक बदल कर रख दिया था।
मध्यप्रदेश को भारत का दिल कहा जाता है। यहां की राजनीति से लेकर गांव और शहर के रंग-ढंग लोगों को काफी पसंद आते हैं। इसके अलावा यहां के मार्केट भी भारत सहित अन्य कई देशों में प्रसिद्ध हैं।
भोपाल की सबसे सस्ती मार्केट
भोपाल में यूं तो ढेरों मार्केट हैं, जहां तमाम तरह की चीजें आसानी से मिल जाती हैं। आज हम आपको भोपाल की सबसे सस्ती मार्केट के बारे में बताएंगे, जहां आपको सस्ते दाम में एक से बढ़कर एक जूते-चप्पल और सैंडल मिल जाएंगे। यहां आपको हर ब्रांड और हर वैरायटी वाले चप्पल-जूते देखने को मिल जाएंगे, जिनकी कीमत बहुत ही किफायती होती है और हर वर्ग के लोग इन्हें खरीद सकते हैं।
न्यू मार्केट (New Market)
दरअसल, इस मार्केट का नाम न्यू मार्केट है, जो कि भोपाल के सबसे सस्ते बाजारों में शुमार है। यहां तीन सेट में मौजूद थोक बाजार में विभिन्न प्रकार के जूते-चप्पल मिलते हैं। यह बाजार शहर के पुराने हिस्से में स्थित है। यहां ₹100 से लेकर हर कीमत पर पसंदीदा जूते-चप्पल मिल जाते हैं। टीन शेड्स मार्केट शहर के पुराने बाजारों में से एक है। यहां आपको स्पोर्ट्स शूज़, फॉर्मल शूज़, चप्पल, बच्चों के जूते, महिलाओं के लिए सैंडल और फैशनेबल शूज़ सब मिल जाएंगे। इनके दाम भी बहुत कम होते हैं।
होती है भीड़
यहां दुकान लगाने वाले पिछले लगभग 50 सालों से काम कर रहे हैं। सामान्य दिनों में यहां खरीदारी औसत रहती है, लेकिन त्योहारों पर यहां जमकर शॉपिंग होती है। लोग सुबह से शाम तक खचाखच भीड़ में खरीदारी करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मार्केट में जूते-चप्पल की करीब 60 दुकानें हैं, जिनके दाम लगभग एक समान होते हैं। आर्मी बूट की कीमत यहां करीब 800 से 1000 तक है। वहीं, चेल्सी शूज़ की कीमत 900 से 1000 होती है। कैनवास शूज़ यहां आपको 500 से 600 में मिल जाएंगे।
अन्य बाजारों के मुकाबले यहां मिलने वाले जूते-चप्पलों के दाम बहुत ही सस्ते होते हैं। यहां आपको जूतों के अलावा हवाई चप्पल, कोल्हापुरी चप्पल, फ्लिप-फ्लॉप, स्लाइड्स, बंद पंप चप्पल, बैलेरीना, बूटी चप्पल और क्लासिक स्लिप-ऑन चप्पल भी मिल जाएंगी। यह सारी वैराइटीज़ आपको काफी पसंद आएंगी।
आप भी जाएं
यदि आप भी अपने और अपनी फैमिली के लिए चप्पल या जूते खरीदना चाहते हैं, तो आप भोपाल के न्यू मार्केट में जा सकते हैं। यह बहुत सस्ता है। आप यहां से किसी को गिफ्ट करने के लिए भी चप्पल-जूते खरीद सकते हैं। यहां आपको बहुत ही कम दाम में अच्छी खरीदारी करने का मौका मिल सकेगा।





