MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग, सज्जन वर्मा बोले- “बीजेपी में असंतुष्ट नेताओं की फौज”

Published:
कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग, सज्जन वर्मा बोले- “बीजेपी में असंतुष्ट नेताओं की फौज”

भोपाल। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट कर कमलनाथ को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने की मांग है। उन्होने कहा है कि आगामी उपचुनाव तक कमलनाथ को ही नेता प्रतिपक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष पद पर रखा जाए। साथ ही सज्जन वर्मा ने ये भी कहा कि बीजेपी में अंसतुष्ट नेताओं की बड़ी फ़ौज है और उनमें से कई अब बगावत करेंगे।

इससे पहले पीसी शर्मा ने भी कांग्रेस आलाकमान से कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जाने की मांग की थी। साथ ही उन्होने ये दावा भी किया था कि उपचुनाव होने के बाद एक बार फिर कांग्रेस सरकार बनाएगी और भरोसा जताया था कि कमलनाथ दोबारा से मुख्यमंत्री बनेंगे।