MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

महिला के नाम से बनाई फर्जी ID और कथा वाचक के खिलाफ कर दी अश्लील पोस्ट

Written by:Mp Breaking News
Published:
महिला के नाम से बनाई फर्जी ID और कथा वाचक के खिलाफ कर दी अश्लील पोस्ट

भोपाल। मिसरोद इलाके में रहने वाले एक कथा वाचक के खिलाफ दुष्प्रचार करने महिला के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई गई। इसके बाद में फरियादी का फोटो उसकी एफबी प्रोफाइल से निकालकर उक्त फर्जी आईडी के माध्यम से एफबी पर पोस्ट कर दी गई। जिसमें कथावाचक पर चरित्र हनन जैसे संगीन आरोप लगा दिए गए। वारदात को बीती 3 अप्रेल को अंजाम दिया गया है। मामले में फरियादी ने शिकायती आवेदन थाना मिसरोद में दिया। आवेदन जांच के बाद में पुलिस ने आईटी एक्ट सहित तमाम धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। पुलिस आईपी एड्रेस के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

टीआई संजीव चौकसे  के अनुसार फरियादी दीपक भाई जोशी पिता रघुनाथ जोशी निवासी मकान नंबर 91 शिवा रायल होम्स सलैया मिसरोद कथा वाचक हैं। उनकी एक मुहबोली बहन शहर के बाहर एक आश्रम में रहती हैं। फरियादी ने थाने में आवेदन देते हुए बताया था कि सोनिया नेहवाल नाम की एक आईडी से मार्च महीने के आखीरी दिनों में उन्हें सोनिया नेहवाल नाम से बनी एक फेक आईडी से मैसेज आया। जिसमें लिखा गया कि अपनी मुहबोली बहन को एफबी पर ब्लॉक कर दो। उससे बात-चीत व तमाम रिश्ते खत्म कर दो नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। इसके बाद में बीती 3 अप्रेल को फरियादी की फेसबुक प्रोफाइल से एक फोटो को निकाल लिया गया। जिसे सोनिया नेहवाल नाम से बनी आईडी पर एक फर्जी मैसेज के साथ में पोस्ट किया गया। पोस्ट में दीपक पर चरित्र हनन जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे। इतना ही नहीं उक्त पोस्ट को फरियादी की मुहबोली बहन की आईडी पर भी टैग किया गया, तथा कैनेडा में रहने वाली फरियादी की एक  और बहन को भी सेंड कर दिया गया। जिससे फरियादी बीते कई दिनों से मानसिक पीड़ा झेल रहा था। कल पुलिस ने उसकी शिकायत के आधार पर प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर आरोपी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।