MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

खबर का असर: सरकारी वाहन से पत्नी को ड्राइविंग सिखाने वाले एसडीएम को हटाया

Published:
Last Updated:
खबर का असर: सरकारी वाहन से पत्नी को ड्राइविंग सिखाने वाले एसडीएम को हटाया

रायसेन| दिनेश यादव| लॉक डाउन के बीच सरकारी गाड़ी से पत्नी को ड्राइविंग सिखाना एसडीएम साहब को महंगा पड़ गया| मामला मीडिया में सामने आने के बाद सिलवानी SDM को हटा दिया गया है| एल के खरे अब सिलवानी एसडीएम होंगे| बीते दिन अधिकारी की पत्नी सरकारी वाहन चलाती नजर आई थी, वहीं सवाल पूछे जाने पर एसडीएम ने पत्रकार से बदसलूकी की थी|

दरअसल, मध्यप्रदेश शासन SDM लिखी हुई सरकारी गाड़ी से सिलवानी एसडीएम अनिल जैन की पत्नी ड्राइविंग सीख रही थी| प्रदेश में लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है| लेकिन अधिकारी की पत्नी न सिर्फ सरकार गाड़ी से ड्राइविंग सीख रही थी बल्कि इस दौरान उन्होंने मास्क भी नहीं पहना था|

इस बारे में जब मीडिया एसडीएम साहब से बात करने गई तो बजाय कुछ जवाब देने के वो मीडिया पर ही भड़क उठे, इससे पहले उनकी पत्नी भी बात करने गए पत्रकार से नजरें चुराते हुए सारे मामले पर पर्दा डालते दिखीं। एसडीएम को सरकारी कार्य के लिये आवंटित बोलोरो वाहन क्रमांक एमपी 02 ए.व्ही. 6616 वही सरकारी वाहन है जिसमे बैठकर इस कोरोना संकटकाल में एसडीएम को लोगों की समस्याएं और व्यवस्थाएं देखनी चाहिए। लेकिन ताज्जुब है कि उसी वाहन से उनकी पत्नी ड्राइविंग सीख रही थी। मीडिया कर्मियों ने जब कार का पीछा कर कार को रोका तो मेडम ने बताया कि उनकी कार खराब हो गई इसलिये इस कार में वह बैठी है। जबकि वह उक्त कार को स्वयं ड्राइव कर रही थी। मीडिया जब वीडियो बनाने लगे तो वह कार से उतर कर पीछे की सीट पर बैठ गई| जब इस संबंध में एसडीएम अनिल जैन से बात करना चाही तो उन्होने मीडिया से झल्लाते हुये उनके बंगले का वीडियो बनाने पर खरी खोटी सुनाई और बात करने से इंकार कर दिया।