MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

ATM को काट, चोरी का प्रयास करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

Written by:Mp Breaking News
Published:
ATM को काट, चोरी का प्रयास करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

भोपाल। परवलिया सड़क इलाके में स्थित एसबीआई के एटीएम को काट कर चोरी का प्रयास करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हरियाणा के इस गिरोह ने भोपाल समेत तीन जिलों में एटीएम काटने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस गिरोह के सरगना की तलाश कर रही है।

पुलिस के मुताबिक गत 2 जुलाई को ग्राम परवलिया सड़क पर स्थित एसबीआई एटीएम को काट कर बदमाशों ने चोरी का प्रयास किया था। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ  केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई थी। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था। इस मामले में पलवल हरियाणा निवासी मोहम्मद शाकिब (20), पिन्हुआ जिला नूह हरियाणा निवासी वसीम खान (20) और भरतपुर राजस्थान निवासी ताहिर (24) को पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने अपने गिरोह के सरगना हरियाणा निवासी पदम के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों के गांव के रहने वाले ज्यादातर लोग एटीएम काट कर वारदात करने में माहिर हैं। उनके गिरोह ने भोपाल के अलावा इंदौर और छिंदवाड़ा में एटीएम काटने की वारदात करना बताया है। इससे पहले आरोपी हरियाणा और राजस्थान में गिरफ्तार हो चुके हैं। शनिवार को आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड मांगा गया, जिस पर न्यायालय ने तीनों आरोपियों को दो दिन की रिमांड पुलिस के हवाले किया है। गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है।