MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

अवैध शराब के परिवहन पर कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच, दो आरक्षक सस्पेंड

Published:
अवैध शराब के परिवहन पर कार्रवाई, थाना प्रभारी लाइन अटैच, दो आरक्षक सस्पेंड

भोपाल| राजधानी भोपाल में लॉक डाउन के बीच अवैध शराब के परिवहन पर थाना प्रभारी और दो आरक्षकों पर कार्रवाई हुई है| शहर के गांधी नगर थाना की पुलिस पर शराब व्यापारी से सांठगाठ के आरोप लगे थे| वहीं सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ था|

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो मंगलवार देर रात का बताया गया है। जिसमे गांधी नगर थाने इलाके से अवैध रूप से शराब निकाली जा रही थी| जबकि लॉक डाउन के बीच शराब की दुकानें बंद हैं| वीडियो मंगलवार देर रात का बताया गया है। वायरल वीडियो में रात में शराब माफिया दुकान के पिछले दरवाजे से शराब की पेटियां निकाल एक कार में रख रहे थे, तभी दो पुलिसकर्मी पहुंचे और तस्करों को पकड़ा। तस्कर ने थाना प्रभारी का रौब दिखाया और उनकी फोन से बात करवाई।

इस मामले में गांधी नगर थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह सेंगर को लाइन अटैच कर दिया गया है| वहीं दो आरक्षक योगेंद्र ओर आरक्षक कन्हैया को निलंबित किया गया है| इसके अलावा शराब व्यापारी खग्गु और अन्य के खिलाफ धारा 188, 269, 270 के तहत मामला दर्ज किया गया है|