Hindi News

मध्यप्रदेश पुलिस की कार्रवाई, 01 करोड़ से अधिक मूल्‍य की चोरी की संपत्ति बरामद

Written by:Sushma Bhardwaj
Published:
पुलिस पन्ना, शिवपुरी, इंदौर, रतलाम, भोपाल सहित अन्य जिलों में पुलिस टीमों ने सक्रियता से कार्य करते हुए कुल 1 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी गई संपत्ति सोना-चाँदी, आभूषण, वाहन नकदी जब्‍त की है।
मध्यप्रदेश पुलिस की कार्रवाई, 01 करोड़ से अधिक मूल्‍य की चोरी की संपत्ति बरामद

Madhya Pradesh Police action

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा आमजन की सुरक्षा और संपत्ति संबंधी अपराधों (चोरी, नकबजनी, लूट) की रोकथाम हेतु प्रदेश भर में लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में पिछले एक सप्ताह में प्रदेश के पन्ना, शिवपुरी, इंदौर, रतलाम, भोपाल सहित अन्य जिलों में पुलिस टीमों ने सक्रियता से कार्य करते हुए कुल 1 करोड़ रुपये से अधिक की चोरी गई संपत्ति ( सोना-चाँदी, आभूषण, वाहन एवं नकदी ) जब्‍त की है।

पन्ना: मंदिर में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशन में पुलिस ने मंदिरों और सूने घरों को निशाना बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 07 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो जमानत पर रिहा होते ही पुनः सक्रिय हो गए थे। पूछताछ में गिरोह ने पन्ना जिले की 11, सतना की 5 और कटनी की 3 वारदातों सहित कुल 19 चोरियों को अंजाम देना स्वीकार किया है। यह गिरोह मुख्य रूप से धार्मिक स्थलों (मंदिरों) से सोने-चांदी के छत्र और आभूषण चोरी करते थे।

सोने-चांदी के आभूषण बरामद 

आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण, भगवान के छत्र, मुकुट और 2.5 किलो गलायी गई चांदी बरामद की गई है। इसके अलावा घटना में प्रयुक्त 6 कटर, 4 मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल भी जप्त किए गए हैं। जप्त कुल सामग्री की कीमत लगभग 30 लाख रुपये है।

शिवपुरी: सराफा व्‍यापारी के दुकान में हुई चोरी का खुलासा

कोलारस पुलिस ने सराफा व्यापारी की दुकान में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 9 किलो 128 ग्राम चांदी (कीमत लगभग 32 लाख रुपये) जप्त की है।

इंदौर: दो बड़ी वारदातों का खुलासा

आज़ाद नगर ने पुलिस ने शादी समारोह में गए परिवार के घर हुई चोरी का 24 घंटे में खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्‍जे से 8 लाख 37 हजार रुपये के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए हैं। इसी प्रकार संयोगितागंज पुलिस ने चिड़ियाघर पार्किंग से हुई सोने और डायमंड चोरी के मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर 10 लाख 75 हजार रुपये की संपूर्ण सामग्री जब्‍त की है।

रतलाम: अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

नामली थाना पुलिस ने सूने मकान में दिनदहाड़े चोरी करने वाले अंतर्राज्‍यीय गिरोह के 02 आरोपियों को मात्र 10 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने 5 लाख 22 हजार रुपये का सामग्री, कार और औजार जप्त किए हैं।

भोपाल : तीन नकबजन गिरफ्तार

अयोध्या नगर पुलिस ने 03 शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर चोरी की 04 घटनाओं का खुलासा किया है। आरोपियों से 4 लाख 50 हजार रुपये की सामग्री और 3 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।

अन्य जिलों में प्रमुख कार्रवाइयाँ 

छतरपुर जिले की थाना सिविल लाइन पुलिस ने अंतर्राज्‍यीय चोरों को पकड़कर 4 लाख रुपये के आभूषण, बालाघाट पुलिस ने 2 लाख 50 हजार रुपये की चोरी की संपत्ति, विदिशा जिले में बीजासन माता मंदिर में हुई चोरी का खुलासा कर 1 लाख 30 हजार रुपये की सामग्री, खरगोन जिले में पार्किंग में खड़ी कार से चोरी करने वाले आरोपी से 1 लाख 06 हजार रुपये की सामग्री तथा कटनी जिले में धार्मिक स्थल पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए 80 हजार रुपये की संपत्ति जब्‍त की है।

पुलिस की अपील 

मध्यप्रदेश पुलिस प्रदेश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा संगठित अपराधों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश पुलिस आमजन से अपील करती है कि वे अपने घरों और प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।