Fri, Dec 26, 2025

MP News : सीएम हाउस के बाहर पत्नी के साथ धरने पर बैठा ठेकेदार, अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप, आत्महत्या की चेतावनी

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
MP News : सीएम हाउस के बाहर पत्नी के साथ धरने पर बैठा ठेकेदार, अधिकारियों पर रिश्वत मांगने का आरोप, आत्महत्या की चेतावनी

Contractor sitting on dharna outside CM House : कांग्रेस ने एक बार फिर शिवराज सरकार पर पचास प्रतिशत कमीशन लेने का आरोप लगाया है। दरअसल ग्वालियर का एक ठेकेदार भोपाल में सीएएम हाउस के बाहर धरने पर बैठ गया है। उसका आरोप है कि अधिकारियों द्वारा 50 प्रतिशत रिश्वत मांगने के कारण वो पूरी तरह बर्बाद हो गया है कई बार शिकायत करने के बावजूद उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है। इसी के साथ उसने चेतावनी दी है कि अगर उसके काम का भुगतान नहीं किया गया तो वो आत्महत्या कर लेगा। इस मामले को लेकर एक बार फिर कमलनाथ और अरुण यादव ने सरकार पर निशाना साधा है।

कमलनाथ ने कहा ‘कमीशन राज की हदें पार’

कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘मध्य प्रदेश में चल रहा 50% कमीशन राज अब सभी हदें पार कर गया है। ग्वालियर के एक ठेकेदार आज मुख्यमंत्री आवास के बाहर अपनी पत्नी सहित धरने पर बैठे हैं और उन्होंने आत्महत्या करने की चेतावनी तक दी है। उनका सीधा कहना है कि 50% कमीशन मांगे जाने के कारण वह पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं और बार-बार आग्रह करने के बावजूद ना तो कोई अधिकारी और ना ही मुख्यमंत्री उनकी बात सुन रहे हैं। यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले ग्वालियर के ही एक ठेकेदार ने उच्च न्यायालय को पत्र लिखकर 50% कमीशन का आरोप लगाया था। लेकिन उस व्यक्ति को न्याय दिलाने की जगह आवाज उठाने वालों के खिलाफ शिवराज सरकार सक्रिय हुई। उसके बाद रीवा के एक ठेकेदार ने गौशाला निर्माण में 50% कमीशन का आरोप लगाया। उस मामले पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

मैं देख रहा हूं कि शिवराज सरकार ने इसी तरह से व्यापम घोटाले में अपराधियों को संरक्षण दिया था और तब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई थी, जब तक करीब 50 निर्दोष लोगों की संदिग्ध मृत्यु नहीं हो गई और सुप्रीम कोर्ट ने हस्तक्षेप किया। मध्य प्रदेश का 50% कमीशन राज अब सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाला नहीं बचा है, यह मध्य प्रदेश के ईमानदार ठेकेदारों और अधिकारियों के लिए जानलेवा संकट बनता जा रहा है।

जो मुख्यमंत्री अपने दरवाजे पर आए हुए व्यक्ति की फरियाद नहीं सुन सकता उससे हम न्याय की क्या उम्मीद रखें?  मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि 3 महीने बाद कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तब इस 50% कमीशन राज में शामिल एक-एक व्यक्ति को दंडित किया जाएगा और मध्य प्रदेश के ईमानदार अधिकारियों और ठेकेदारों के साथ न्याय होगा।

अरुण यादव ने किया सवाल

भाजपा सरकार बिना 50 फीसदी कमीशन लिए ठेकेदारों का भुगतान नहीं कर रही है, ग्वालियर के ठेकेदार अपनी पत्नी के साथ भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के बाहर भुगतान को लेकर धरने पर बैठे है। शिवराज जी अब किसके खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे ? बता दें कि कांग्रेस लगातार शिवराज सरकार पर 50 प्रतिशत कमीशन का आरोप लगा रही है और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घेर रही है। कमलनाथ का कहना है कि बीजेपी राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार और घोटालों का बोलबाला है और यहां कोई भी काम बिना कमीशन दिए नहीं होता है। प्रदेश का हर व्यक्ति या तो इस भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। अब ग्वालियर ठेकेदार के धरने पर बैठने के बाद मुद्दा फिर गरमा गया है।