Sat, Dec 27, 2025

MP में किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर सियासी घमासान : कमलनाथ ने विश्वास सारंग पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, माफी की मांग

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
पूर्व मुख्यमंत्री ने विश्वास सारंग के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने सत्ता संभालते ही किसानों की कर्ज माफी शुरू की थी और लाखों किसानों को इसका लाभ मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार किसानों से किए गए वादे पूरे नहीं कर रही है और झूठी बयानबाजी से जनता को गुमराह कर रही है।
MP में किसान कर्ज माफी के मुद्दे पर सियासी घमासान : कमलनाथ ने विश्वास सारंग पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, माफी की मांग

Kamal Nath

मध्यप्रदेश में किसान कर्ज माफी को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच एक बार फिर राजनीतिक बहस छिड़ गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खेल-युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग की है।

बता दें कि विश्वास सारंग ने कहा है कि कमलनाथ सरकार की ‘फर्जी किसानों’ वाली लोन माफी योजना से सहकारी समितियों और बैंकों की हालत खराब हो गई थी। भोपाल में अपने विभाग की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों में इन संस्थाओं की स्थिति सुधारने के प्रयास किए गए हैं।

कमलनाथ ने विश्वास सारंग से की माफी मांगने की मांग 

विश्वास सारंग के इस बयान पर पलटवार करते हुए कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही उन्होंने सबसे पहला काम किसानों का कर्ज माफ करने का किया था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने दो चरणों में लगभग 27 लाख (26,95,381) किसानों का 11,646.96 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया था। उन्होंने जिलेवार सूची भी संलग्न करने की बात कही।” पूर्व सीएम ने आरोप लगाया कि यदि भाजपा ने छलपूर्वक उनकी सरकार नहीं गिराई होती तो बाकी किसानों का कर्ज भी माफ हो जाता। उन्होंने कहा कि विश्वास सारंग ने कांग्रेस सरकार में किसान कर्ज़ माफी को लेकर सरासर झूठ और इस झूठ के लिए उन्हें मध्यप्रदेश की जनता और किसानों से माफी मांगनी चाहिए।

बीजेपी पर लगाया झूठ बोलने का आरोप 

कमलनाथ ने भाजपा पर किसानों से किए गए वादे न निभाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि गेहूं और धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य का वादा आज तक पूरा नहीं हुआ। किसानों की आय घट रही है और दोनों सीजन में खाद की किल्लत से परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ रात-दिन धोखा करने वाली भाजपा सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने उनकी सरकार के दौरान हुई किसान कर्ज़ माफी को लेकर सरासर झूठ बोला है। पूर्व सीएम ने कहा कि “बेहतर होगा झूठ और फरेब से प्रदेश की जनता को भ्रमित करने के बजाए भाजपा किसानों से किए गए वे वादे निभाए जो उसने चुनाव के समय किए थे।”