Tue, Dec 30, 2025

Diwali 2022 : कमलनाथ ने किया प्रदेश को अंधेरे से बाहर निकालने का आह्वान

Written by:Shruty Kushwaha
Published:
Last Updated:
Diwali 2022 : कमलनाथ ने किया प्रदेश को अंधेरे से बाहर निकालने का आह्वान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इस साल की दिवाली (Diwali 2022) मध्य प्रदेश में 2023 के टार्गेट के साथ आई है। अगले साल विधानसभा चुनाव है और किसकी दिवाली मनेगी, ये परिणाम तय करेंगे। बीजेपी कांग्रेस दोनों ही अपनी अपनी तरफ से पूरी तैयारियों में जुटी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं और बीजेपी एक बार फिर जीत के तमाम दावे कर रही है। वहीं कांग्रेस भ्रष्टाचार और महंगाई के मुद्दे पर जनता के बीच जाने की तैयारी में है। दिवाली के अवसर पर भी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) ने अलग अंदाज में प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

MP News : सीएम शिवराज ने दिवाली पर ली संकल्प बैठक, मंत्रियों अधिकारियों को दिलाए ये संकल्प

कमलनाथ ने आज ट्वीट करते हुए कहा कि ‘आप सभी को दीपावली पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनायें। आप सभी के लिए सुख, शांति, समृद्धि और सम्पदा की कामना करता हूँ। मां लक्ष्मी का आशीर्वाद आप सभी पर सदा बना रहे और हमारा प्रदेश अँधेरे से बाहर निकलकर प्रकाश की ओर बढ़े।’ उन्होने कहा कि मैं प्रदेश को अंधेरे से बाहर निकालने के लिए मैं आप सभी का आह्वान करता हूं। इस तरह उन्होने सीधे सीधे जनता से 2023 में बीजेपी को हराने और कांग्रेस का साथ देने की अपील की है।

एक तरफ कमलनाथ दिवाली पर जनता का साथ मांग रहे हैं वहीं सीएम शिवराज ने दिवाली पर संकल्प बैठक लेकर अधिकारियों व मंत्रियों को प्रदेश में राम राज कायम करने के लिए संकल्प दिलाए। उन्होने कहा कि प्रदेश के विकास और सुशासन के पथ पर आगे बढ़ाना, भ्रष्टाचार और नशा मुक्त करना हमारा संकल्प है और हम इसे पूरा करके रहेंगे। इस तरह दोनों ही पार्टियां अगले साल के टार्गेट के साथ दिवाली का उत्सव मना रही है।