MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

MP में कोरोना मरीज की पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी,सरकार ने जारी किया आदेश

Published:
MP में कोरोना मरीज की पहचान सार्वजनिक नहीं की जाएगी,सरकार ने जारी किया आदेश

भोपाल

मध्यप्रदेश में अब कोरोना से पीड़ित मरीज़ों और कोरोना को लड़ाकर जीत चुके लोगो की पहचान ज़ाहिर नहीं की जा सकेगी। इस संदर्भ में संचालनालय स्वास्थ्य सेवा द्वारा एक पत्र जारी कर कहा गया है कि कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान सार्वजनिक न की जाए। इसे लेकर सरकार ने सभी कमिश्नर, कलेक्टर तथा सभी सीएमएचओ को पत्र भेजा है। सहायक स्वास्थ्य आयुक्त फैज अहमद किदवई द्वारा जारी पत्र में निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी मरीज की पहचान सार्वजनिक न की जाए और यदि पूर्व में किसी प्लेटफार्म पर ऐसा किया गया हो तो वहां से भी नाम हटा दिया जाए।