MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

प्रज्ञा ठाकुर को मिली धमकी भरी चिट्ठी में पाकिस्तान के अनसारुल संगठन का जिक्र

Written by:Mp Breaking News
Published:
Last Updated:
प्रज्ञा ठाकुर को मिली धमकी भरी चिट्ठी में पाकिस्तान के अनसारुल संगठन का जिक्र

भोपाल। भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को जान से मारने की धमकी भरा पत्र और संदिग्ध रसायन मिलने के मामले में नया खुलासा हुआ है|  खुलासा हुआ है कि यह धमकी पाकिस्तान के आतंकी संगठन अनसारुल ने दी है। प्रज्ञा ठाकुर को लिफाफे में एक चिट्ठी मिली थी, जो उर्दू में लिखी हुई थी। ​डीआईजी ने खुलासा किया है ऊर्दू में लिखी इस चिट्ठी में अनसारुल संगठन का जिक्र किया गया है। प्रज्ञा ठाकुर के मुताबिक, यह लेटर उन्हें अक्टूबर में भेजा गया, जिसे उन्होंने सोमवार रात को खोला|

धमकी भरा पत्र और संदिग्ध रसायन मिलने के बाद प्रज्ञा की शिकायत पर भोपाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 326 और 506 के तहत केस दर्ज किया है। सांसद प्रज्ञा ने मीडिया से चर्चा में कहा कि लिफाफे में हानिकारक केमिकल होने से उन्हें स्किन इंफेक्शन हो गया है। सूत्रों के मुताबिक लिफाफे में उर्दू में लिखी जो चिट्ठी मिली है, उसमें गृह मंत्री अमित शाह और उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का फोटो भी है। उसमें मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद व अन्य आतंकियों के फोटो भी बने हुए हैं। डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि अक्टूबर माह में एक लिफाफा उनको मिला था, वह घर में पड़ा रहा था। जिसको खोला गया तो उसमें एक पत्र मिला है। साथ ही एक मार्कशीट, प्रोविडेंट फंड का एक कार्ड भी लिफाफे में था। इस घटनाक्रम में बाद साध्वी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है| 

प्रज्ञा ठाकुर को मिले पत्र पर डीआईजी इरशाद वली ने कहा था कि मामले की जांच की जा रही है। कैमिकल वाले लिफाफे को जांच के लिए सागर लैब भेजा गया है| एक-दो दिन में रिपोर्ट आ सकती है। उन्होने कहा था कि उर्दू में लिखे पत्र की भी जांच कर रहे हैं, राज्य के बाहर से पत्र आया है, सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। इसी मामले में अब नया खुलासा पाकिस्तान कनेक्शन का हुआ है| बताया जा रहा है इस चिट्ठी में लिखा है ‘कानून तुझे सजा दे न दे, मगर अनसारुल का असली काम जहन्नुम पहुंचाना है, इस नेक काम से जन्नत मिलेगी’