MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

पेंशन कार्यालय में सेनेटाइज हो रही हैं फाइलें, सैकड़ों प्रकरण लंबित

Published:
Last Updated:
पेंशन कार्यालय में सेनेटाइज हो रही हैं फाइलें, सैकड़ों प्रकरण लंबित

भोपाल

राजधानी भोपाल में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी कर्मचारियों के पेंशन प्रकरण का निराकरण जिला पेंशन कार्यालय, जो सतपुडा भवन की दूसरी मंजिल पर लगता है द्वारा किया जाता है। पिछले 6 माह में भोपाल जिले में सेवानिवृत्त हुए सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी अपने पेंशन प्रकरणों के निराकरण एवं पी.पी.ओ प्राप्‍त करने के लिये भटक रहे हैंं। पेंशन प्रकरणों की जानकारी प्राप्‍त करने के लिये आए लोगों को प्रवेश द्वार पर ही रोक दिया जाता है और बताया जाता है कि अभी फाइल सेनेटाइज हो रही है।

जिला पेंशन कार्यालय में जो भी प्रकरण या दस्‍तावेज आते है उन्‍हें सेनेटाइज कर तीन दिन अलग पटक दिया जाता है। फिर यह डाक पेंशन अधिकारी के पास जाती है। उनके द्वारा संबंधित कर्मचारी को प्रकरण अंकित किया जाता है उसके बाद कार्यवाही प्रारम्‍भ होती है। इस प्रक्रिया में 10- 15 दिन से अधिक समय लग रहा है जिससे प्रकरणों के निराकरण में अनावश्‍यक विलम्‍ब हो रहा है और कर्मचारी परेशान हो रहे हैं। मध्‍यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतीय महामंत्री लक्ष्‍मीनारायण शर्मा ने अपर मुख्‍य सचिव वित्‍त को मेल भेजकर पेंशन प्रकरणों को शीघ्र निपटाने एवं पी.पी.ओ जारी करने की मांग की है।