MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

मरीजों को लंबी कतार से मिलेगी मुक्ति, हमीदिया में शुरू होंगे 18 नए ओपीडी काउंटर

Written by:Mp Breaking News
Published:
मरीजों को लंबी कतार से मिलेगी मुक्ति, हमीदिया में शुरू होंगे 18 नए ओपीडी काउंटर

भोपाल|  हमीदिया अस्पताल में मरीजों को लम्बी लाइन से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा| पर्चा बनवाने व दवा लेने के लिए अभी मरीजों को लम्बी लाइन में इन्तजार करना पड़ता है| इस समस्या को देखते हुए हमीदिया अस्पताल में 18 नए ओपीडी रजिस्ट्रशन काउंटर शुरू किये जाएंगे| अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाने के लिए संभागायुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने जीएमसी व हमीदिया के अधिकारियों के साथ जीएमसी में बैठक कर निर्देश दिए हैं। 

ओपीडी का पर्चा बनवाने में परेशानी न हो, इसे ध्यान में रखते हुए नयी खिड़कियाँ शुरू की जाएंगी| इन काउंटर के खुलने से मरीजों को इलाज के लिए लम्बी कतार में खड़े होकर इन्तजार नहीं करना पडेगा| इसके अलावा 12 ड्रैग डिस्ट्रीब्यूशन काउंटर भी शुरू होंगे| यह काउंटर ट्रामा सेंटर के नजदीक बनाये जाएंगे| जबकि शिशु रोग, नेत्र रोग और रेडियोलोजी डिपार्टमेंट में इलाज कराने वाले मरीजों के ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल में बनेंगे| गुरूवार को संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिए गए हैं| अभी ओपीडी में रोजाना औसतन 1500 मरीज इलाज कराते हैं| इन मरीजों के ओपीडी और आईपीडी रजिस्ट्रशन के लिए अस्पताल में केवल आठ रजिस्ट्रशन काउंटर हैं| नए काउंटर खुलने से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी| 

इसके अलावा मेडिकल कॉलेज के सामने बन रही बहुमंजिला लाइब्रेरी के भूतल इंडियन कॉफी हाऊस की कैफेटेरिया खुलेगी। दो सांची पार्लर भी खुलेंगे। वहीं आग से निपटने के इंतजाम के लिए पूरे अस्पताल की फायर ऑडिट की गई है। इसके अनुसार स्टाफ की ट्रेनिंग, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था की जाएगी।  अस्पताल की उपकरणों की मरम्मत का काम एक एजेंसी को ���िया जाएगा। इक्यूपमेंट मैनेजमेंट सिस्टम शुरू किया जाएगा। इसमें सभी उपकरणों की जानकारी, कब से खराब हैं। मेंटेंनेंस करने वाली एजेंसी कौन है। यह सब जानकारी साफ्टवेयर में रहेगी।