राहुल गांधी शनिवार को इंदौर के दौरे पर पहुंच रहे हैं। भागीरथपुरा दूषित पेयजल त्रासदी के बाद वे यहां पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, अस्पताल जाएंगे और पत्रकारों से भी बात करेंगे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पार्टी चाहती थी कि राहुल गांधी इंदौर में बुद्धिजीवियों को, पत्रकारों, पर्यावरणविदों सहित इंदौरवासियों के साथ चर्चा कर इस विषय पर किसी सकारात्मक समाधान निकालने का प्रयास किया जाए। लेकिन प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है इसलिए इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।
जीतू पटवारी ने कहा कि इंदौर में 24 लोगों की मौत हो गई लेकिन सरकार अब भी ये आंकड़ा छुपाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के मंत्री ऐसे समय में भी इवेंट करके, भाषण देकर गालियां देते हैं कि हमपर आरोप लगाते हैं कि हम सवाल क्यों उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा दायित्व है कि हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका में रहें और हम इसे पूरी जिम्मेदारी से निभाएंगे।
राहुल गांधी का इंदौर दौरा
इंदौर के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल के कारण हुई मौतों की घटना ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। अब राहुल गांधी इस क्षेत्र का दौरा करने पहुँच रहे हैं। वे शनिवार को इंदौर पहुंचेंगे और पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। हालांकि प्रशासन ने उनके कुछ अन्य कार्यक्रमों के लिए अनुमति नहीं दी है, जिस कारण पार्टी ने उसे रद्द कर दिया है। लेकिन राहुल गांधी यहां आकर पीड़ितों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे और मीडिया से भी बात करेंगे।
जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इस मामले पर एक बार फिर शासन प्रशासन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इंदौर में चौबीस लोगों की मौत हो गई। ये छोटी घटना नहीं है। अभी आठ दस लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। ऐसे में सरकार के मंत्री इवेंट करके, भाषण देकर गालियां देते हैं कि हम सवाल क्यों उठाते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि “ये विनाशकाले विपरित बुद्धि वाली स्थिति है। हमारा दायित्व है कि हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएं। जनता को शुद्ध पानी मिले इसकी लड़ाई लड़ें। मैंने पहले भी घोषणा की थी कि हम पूरे प्रदेश में वॉटर ऑडिट करेंगे। जो पानी पीने योग्य नहीं है हम उसकी लड़ाई लड़ेंगे।
प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण अन्य कार्यक्रम रद्द
उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक लड़ाई नहीं है ये हर व्यक्ति के मूलभूत अधिकार की लड़ाई है। इस तरह के दूषित पानी से कितनी बीमारियां हो रही है। ये साइलेंट पॉइजन है। जीतू पटवारी ने बताया कि कल राहुल गांधी इंदौर आ रहे हैं। हमने इसे लेकर प्रशासन से अनुमति मांगी लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि” हम एक ऑडिटोरियम में बुद्धिजीवियों को, पत्रकारों, पर्यावरणविदों सहित इंदौरवासियों को बुलाना चाहते थे। हम सिर्फ आरोप नहीं लगाना चाहते बल्कि सकारात्मक समाधान के लिए चर्चा करना चाहते थे। लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिली तो हम आगे फिर कभी ये कार्यक्रम करेंगे। कल राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मिलेंगे, संवेदनाएं व्यक्त करेंगे, अस्पताल जाएंगे और मीडिया से भी बात करेंगे।”





