Hindi News

संबल योजना: 37422 निर्माण श्रमिकों को मिला मात्र 5 रुपये में विद्युत कनेक्शन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
Sambal Yojana: नवीन कनेक्‍शन के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्‍यम से कर सकते हैं। वितरण केन्‍द्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अथवा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल भी कर सकते हैं।
संबल योजना: 37422 निर्माण श्रमिकों को मिला मात्र 5 रुपये में विद्युत कनेक्शन, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन

Samadhan Yojana Electricity bills

मध्य प्रदेश मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल योजना से जुड़ी नई अपडेट है। योजना के तहत अब तक 37 हजार 422 पात्र हितग्राहियों को केवल 5 रुपये में नवीन विद्युत कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराए गए हैं। हितग्राहियों को नये विद्युत कनेक्‍शन के लिए सरल संयोजन पोर्टल के माध्‍यम से ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं।

दरअसल, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के अंतर्गत मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण संबल योजना 2018 में शुरु की गई थी। इसके तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिकों, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले पात्र हितग्राहियों, मप्र भवन एवं अन्‍य संनिर्माण कर्मचारी कल्‍याण मंडल के अंतर्गत पंजीकृत कर्मकारों को मात्र 5 रुपये में नवीन घरेलू कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराए जाते हैं।

कैसे कर सकते है आवेदन

  • नवीन कनेक्‍शन के लिए आवेदन करने के लिए लिए कंपनी की वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर New connection चुनें। इसके बाद Lt new connection टैब में सरल संयोजन को चुनें और आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
  • पोर्टल पर सीधे https://saralsanyojan.mpcz.in:8888/home पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।
  • वितरण केन्‍द्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं अथवा कंपनी के टोल फ्री नंबर 1912 पर कॉल भी कर सकते हैं।
  • नवीन कनेक्‍शन के लिए आवेदन एमपी ऑनलाइन एवं कॉमन सर्विस सेंटर के माध्‍यम से कर सकते हैं।

समाधान योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : ऊर्जा मंत्री

  • ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मंगलवार को विभागीय योजना की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं और उद्योगों को सतत् बिजली उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ट्रिपिंग की समस्या कम से कम होनी चाहिए। समाधान योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रबी सीजन में किसानों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। समाधान योजना में कितना बिजली बिल बकाया है, कितना वसूली योग्य है और कितना वसूली योग्य नहीं है, इसकी पूरी जानकारी दें। बड़े डिफॉल्टरों के विरूद्ध पहले कार्रवाई करें।
  • उन्होंने बताया कि समाधान योजना में अभी तक 745 करोड़ 92 लाख रूपये उपभोक्तओं द्वारा जमा कराएं जा चुके है। इन उपभोक्ताओं के 301 करोड़ 40 लाख रुपये के सरचार्ज माफ किये गए है। पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के अंतर्गत 150 करोड़ 22 लाख, मध्य क्षेत्र में 469 करोड़ 47 लाख और पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी में 126 करोड़ 23 लाख रुपये जमा हुए हैं।