MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

CM बनते ही शिवराज ने फिर बदला अपना Twitter Status, अब हुआ ये

Published:
Last Updated:
CM बनते ही शिवराज ने फिर बदला अपना Twitter Status, अब हुआ ये

भोपाल। शिवराज सिंह चौहान The Common Man of Madhya Pradesh से The Chief Minister of Madhya Pradesh हो गए हैं और ये बात उन्होने खुद कही है। दरअसल, शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात चौथी बार सीएम पद की शपथ लेने के बाद अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेटस बदल दिया है। पहले जहां उन्होने अपने ट्विटर स्टेटस में “द कॉमन मैन ऑफ मध्यप्रदेश” लिखा था वहीं सीएम पद की शपथ लेते ही उसे “द चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्यप्रदेश” कर दिया है।

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनावी नतीजे आने और राज्यपाल को अपना इस्तीफा देने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने अपने ट्विटर हैंडल पर स्टेटस के रूप में  ‘एक्स चीफ मिनिस्टर ऑफ एमपी’ लिखा था। इसके कुछ दिनों बाद ही शिवराज सिंह ने फिर अपना स्टेटस बदलते हुए ‘द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश’ लिखा था और अब 15 महिनों बाद सत्ता में वापस आने के बाद ‘चीफ मिनिस्टर आफ मध्यप्रदेश’ कर लिया है।