MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, विधायक दल की बैठक में तय होगी कांग्रेस की रणनीति

Published:
राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज, विधायक दल की बैठक में तय होगी कांग्रेस की रणनीति

भोपाल| राज्यसभा चुनाव के एलान के साथ ही मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव की प्रक्रिया फिर से प्रारंभ हो गयी है और इसके लिए मतदान 19 जून को होगा| वहीं चुनावी सरगर्मियां भी तेज हो गई है| इस बीच राज्यसभा चुनाव के पहले कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है। बैठक 17 जून को पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ के निवास पर आयोजित की गयी है।

बैठक कमलनाथ के निवास पर दिन में बारह बजे आयोजित की गयी है। सभी विधायकों से इसमें आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। बताया जाता है कि इसमें राज्यसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी, जिसमें चुनाव की प्रक्रिया के बारे में विधायकों को बताया जाएगा।

चुनाव के लिए कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह और फूल सिंह बरैया को प्रत्याशी बनाया है। वहीं भाजपा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी को प्रत्याशी घोषित किया है। कांग्रेस के खाते में आने वाली एक सीट के लिए दो प्रत्याशियों दिग्विजय सिंह और फूलसिंह बरैया में से नंबर एक और दो के क्रम को लेकर भी विधायकों को समझाइश दी जाएगी, जिससे मतदान में कोई भी मत अवैध नहीं हो।