MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

‘डॉग बाबू’ के बाद अब ‘सैमसंग’ ने दिया आय प्रमाण पत्र का आवेदन, बिहार में अजीबोगरीब नामों का खेल जारी

Written by:Deepak Kumar
Published:
Last Updated:
‘डॉग बाबू’ के बाद अब ‘सैमसंग’ ने दिया आय प्रमाण पत्र का आवेदन, बिहार में अजीबोगरीब नामों का खेल जारी

बिहार में ऑनलाइन प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया को कुछ असामाजिक तत्वों ने मजाक बनाकर रख दिया है. अलग-अलग जिलों से ऐसे अजीबो-गरीब मामले सामने आ रहे हैं, जिन पर लोग हैरान हैं. हाल ही में पटना के मसौढ़ी में ‘डॉग बाबू’ के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी हुआ था. अब जहानाबाद से भी एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां 28 जुलाई को मोबाइल फोन के नाम से आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन दिया गया.

आवेदक का नाम ‘सैमसंग’, पिता ‘आईफोन’ और मां ‘स्मार्टफोन’

यह मामला जहानाबाद जिले के मोदनगंज प्रखंड का है. यहां मिले आवेदन में आवेदक का नाम ‘सैमसंग’, पिता का नाम ‘आईफोन’ और मां का नाम ‘स्मार्टफोन’ लिखा गया. पता ‘बैटरी’, डाकघर ‘ढक्कन’ और जिला जहानाबाद बताया गया. यह मामला तब पकड़ में आया जब यह आवेदन अंचल कार्यालय पहुंचा. वहां मौजूद कर्मियों ने आवेदन में लिखी गई अजीबो-गरीब जानकारियों को देखकर तुरंत संदेह जताया और जांच की, तो यह हरकत फर्जी पाई गई.

अंचल अधिकारी ने दर्ज कराई साइबर थाने में शिकायत

मोदनगंज के अंचल अधिकारी मो. आसिफ हुसैन ने मामले पर तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि यह हरकत कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर की गई है, ताकि सरकार की छवि खराब हो. उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है ताकि दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की जा सके.

अलग-अलग जिलों से बढ़ रहे ऐसे अजीब मामले

जहानाबाद का मामला तो आवेदन की जांच के दौरान पकड़ में आ गया, लेकिन पटना के मसौढ़ी में इससे पहले ‘डॉग बाबू’ के नाम से निवास प्रमाण पत्र जारी हो चुका है. इस मामले में जिलाधिकारी ने कार्रवाई भी की थी. वहीं, 28 जुलाई को ही मधेपुरा में ‘एयरफोन’ के नाम से निवास प्रमाण पत्र का आवेदन दिया गया, जिसमें पिता का नाम ‘मोबाइल’ और मां का नाम ‘बैटरी’ लिखा गया. इन मामलों से साफ है कि बिहार में ऑनलाइन प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया में लापरवाही का फायदा उठाकर कुछ लोग सिस्टम का मजाक उड़ा रहे हैं. प्रशासन ने ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है.