बिहार के रोहतास जिले से 17 अगस्त को शुरू होने वाली राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बीजेपी ने कड़ा रुख अपनाया है। शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने राहुल गांधी को ‘उधार का गांधी’ कहकर निशाना बनाया। उन्होंने सवाल उठाया कि कांग्रेस नेता एसआईआर (मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण) का विरोध क्यों कर रहे हैं और क्या वे नहीं चाहते कि फर्जी मतदाता सूची से हटें। अजय आलोक ने कहा कि विपक्षी नेताओं की यह यात्रा बिहार में अव्यवस्था फैलाने का प्रयास है।
अवैध घुसपैठ पर बीजेपी का सख्त रुख
अजय आलोक ने अवैध घुसपैठ के मुद्दे पर भी बीजेपी की नीति स्पष्ट की। उन्होंने कहा कि अब किसी भी परिस्थिति में अवैध घुसपैठ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य और केंद्र सरकार जल्द ही इस मामले में सख्त कार्रवाई करेगी। प्रेस वार्ता में बीजेपी जिला अध्यक्ष संतोष पटेल सहित अन्य नेता भी मौजूद थे। उन्होंने तेजस्वी यादव से भी सवाल किया कि दो वोटर कार्ड कहां से लाए जाएं, और क्या वे बांग्लादेश या पाकिस्तान से जुड़े हैं।
विपक्ष पर आरोप और चुनाव आयोग पर तंज
अजय आलोक ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव देश में अव्यवस्था फैलाने का ठेका ले चुके हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव आयोग, ईडी, सीबीआई, आईटी के बाद अब सुप्रीम कोर्ट पर हमला करेंगे। एसआईआर के मुद्दे पर दोनों बुरी तरह फंस गए हैं और चुनाव आयोग उन्हें नोटिस भेज रहा है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन के नेताओं की यात्रा के दौरान जितने लोग शामिल होंगे, उनमें भ्रष्टाचार व्याप्त है और उनकी कोशिशें बेड़ा गर्क होंगी।
बिहार में बीजेपी की तैयारी और विजन
अजय आलोक ने बिहार में एनडीए की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य में एक्सप्रेसवे, इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, और घर-घर बिजली व पानी पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि एनडीए बिहार में 225 सीटें जीतेगी, जबकि महागठबंधन को 25 से कम सीटें मिलेंगी। अजय आलोक ने कहा कि विपक्ष संभावित हार को देखते हुए चुनाव आयोग पर दोष मढ़ने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इस बार एनडीए पांच घटक दलों के साथ चुनाव लड़ रही है और यह विपक्ष के लिए चुनौती साबित होगी।





