MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

लालू यादव के सामने झुके दो दिग्गज! हेमंत सोरेन ने छुए पैर, अखिलेश ने जोड़े हाथ, फिर लालू ने आशीर्वाद में कह दी ‘बड़ी बात’।

Written by:Deepak Kumar
Published:
लालू यादव के सामने झुके दो दिग्गज! हेमंत सोरेन ने छुए पैर, अखिलेश ने जोड़े हाथ, फिर लालू ने आशीर्वाद में कह दी ‘बड़ी बात’।

राजधानी पटना में सोमवार को ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के समापन के मौके पर विपक्ष के कई नेता एक मंच पर नजर आए। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव, संजय राउत, हेमंत सोरेन समेत अन्य नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस कार्यक्रम में राजनीतिक एकजुटता का संदेश दिया गया। नेताओं ने मतदाता अधिकार और लोकतंत्र के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान जनता को वोटर अधिकारों की जानकारी देने और जागरूक करने के उद्देश्य से कई रैली और सभा आयोजित की गई। यात्रा की थीम “वोटर का अधिकार सुरक्षित रहे” रही।

लालू यादव से नेताओं की मुलाकात

इस मौके पर कई नेताओं ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से व्यक्तिगत मुलाकात भी की। लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर दो तस्वीरें साझा कीं। एक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव हाथ जोड़कर आशीर्वाद लेते नजर आए, जबकि दूसरी तस्वीर में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पैर छूकर आशीर्वाद लेते दिखे। आरजेडी सुप्रीमो ने लिखा, “नई पीढ़ी को आशीर्वाद! उज्ज्वल भविष्य के लिए कामना!” इस मुलाकात में नेताओं ने राजनीतिक स्थिति, मतदाता अधिकार और आगामी चुनाव को लेकर विचार-विमर्श किया।

नेताओं के विचार और प्रतिक्रिया

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राहुल गांधी के ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “चीजें परत दर परत सामने आती हैं। रिसर्च करना, जानना और समझना पड़ता है। हो सकता है कि उन्हें किसी और साजिश के बारे में पता चल गया हो।” इसी दौरान शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत, राबड़ी देवी, रोहिणी आचार्य और सांसद मनोज झा भी लालू यादव से मुलाकात के लिए मौजूद थे। टीएमसी नेता और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने भी लालू यादव से मुलाकात की और तस्वीरों में तेजस्वी यादव और रोहिणी आचार्य भी नजर आए।

राहुल गांधी का संदेश

यात्रा समाप्त होने के बाद राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने में सभी का योगदान महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य, मुकेश सहनी, कांग्रेस नेतृत्व, कार्यकर्ता और युवाओं का धन्यवाद किया। राहुल गांधी ने संकल्प व्यक्त किया कि बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होगी और लोकतंत्र तथा संविधान की रक्षा पूरी ताकत से की जाएगी। यह संदेश यात्रा के उद्देश्य और विपक्ष की एकजुटता को दर्शाता है।