Tue, Dec 30, 2025

AI इंजिनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सास, पत्नी और उसके भाई को किया गिरफ्तार

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
Last Updated:
मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु पुलिस ने निकिता को गुरुग्राम से अरेस्ट किया, तो वहीं मां और भाई को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल, तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
AI इंजिनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सास, पत्नी और उसके भाई को किया गिरफ्तार

Atul Subhash Case : बंगलौर AI इंजीनियर अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। निकिता के साथ उनकी मां और भाई के भी पकड़े जाने की खबर है। आपको बता दें कि अतुल ने आत्महत्या से पहले अपनी पत्नी सास और अन्य ससुरलजनों के खिलाफ 24 पन्नों का नोट छोड़ा था, बल्कि वीडियो भी जारी किया था। इसके बाद से ही इनकी गिरफ्तारी को लेकर सोशल मीडिया पर एक मुहिम से चल रही थी।

निकिता के भाई और मां का वीडियो हुआ था वायरल

आपको बता दें निकिता सिंघानिया के जब मां और भाई से बात करने के लिए मीडिया उनके घर पहुंची थी, तब उनके द्वारा मीडिया को लीगल एक्शन की धमकी देते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग करने से मना किया गया था। इतना ही नहीं एक और वीडियो में निकिता के मां और भाई का बाइक से रात के अंधेरे में भागते हुए वीडियो भी सामने आया था।

सोशल मीडिया पर न्याय की दरकार

आपको बता दें कि अतुल की मृत्यु के बाद से ही अतुल के माता-पिता लगातार जस्टिस फॉर अतुल को लेकर पुलिस से निकिता की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी यूजर्स एक अभियान के तौर पर अतुल के लिए न्याय की सरकार कर रहे थे।

निकिता के ताऊ का वीडियो भी आया था सामने

हालांकि, इस बीच निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया का वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि हम दोषी नहीं है। उन्होंने अतुल के परिवार के आरोपी को गलत बताते हुए यह कहा था कि जब निकिता आएगी तब वह सभी लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देगी।