MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

अस्पताल से CM का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

Published:
Last Updated:
अस्पताल से CM का वीडियो वायरल, कांग्रेस ने उठाए सवाल

इंदौर।आकाश धोलपुरे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजिटिव आने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल में इलाजरत है। आज उनका मेडिकल बुलेटिन भी जारी किया गया जिसके बाद अचानक उनका अस्पताल से ही एक वीडियो बाहर आया और वो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, सीएम शिवराज आज पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को टीवी पर देख रहे थे उसी दौरान ये वीडियो हर एंगल से बनाया गया। अब इस वीडियो पर कांग्रेस चुटकी ले रही है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने तो एक ट्वीट के जरिये वायरल वीडियो पर दनादन सवाल दाग दिए। ट्वीट में कांग्रेस नेता ने सवाल उठाए कि शिवराज जी, कोरोना पॉजेटिव से अस्पताल में कोई नही मिल सकता है ! फिर वीडियो किसने बनाया ? वही कांग्रेस प्रवक्ता के.के.मिश्रा ने ये भी सवाल उठाया कि मन को बात कार्यक्रम खत्म होने के पहले वीडियो बाहर कैसे आया इतना ही नही मिश्रा ने आपदा में अवसर की बात बोलकर तंज भी कसा।

बता दे कि इसके पहले शनिवार को जैसे ही मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई थी तब पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजयसिंह ने भी सीएम शिवराज के स्वस्थ होने की कामना के साथ ही ट्वीट कर सीख देते हुए व्यथा भी बतलाई थी। फिलहाल, प्रदेश के मुख्यमंत्री इलाजरत है और वही कांग्रेस भी अब सवालो के शिंकजे कस रही है।