Tue, Dec 30, 2025

MP News : दर्दनाक हादसा, पेड़ से अचानक टकराई कार, 4 लोग जिंदा जले, मौके पर पुलिस

Written by:Pooja Khodani
Published:
Last Updated:
MP News : दर्दनाक हादसा, पेड़ से अचानक टकराई कार, 4 लोग जिंदा जले, मौके पर पुलिस

Harda Road Accident : मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आज बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें 4 लोग जिंदा जल गए। हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी में बैठे लोगों को निकलने का मौका भी नहीं मिला , फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसा आज सुबह 7 बजे हुआ है। घटना टिमरनी थाना इलाके के पोखरनी गांव के पास की है। यहां एक कार, जिसमें 4 लोग बैठे हुए थे, अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसा इतना जल्दी हुआ कि गाड़ी में बैठे लोगों को समझ ही नहीं आया और ना ही उन्हें बाहर निकलने का मौका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है, फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले में खुलासा किया जाएगा। अपडेट जारी