Mon, Dec 29, 2025

मध्य प्रदेश में संक्रमण दर घट कर 4.2% पर आई, पिछले 24 घंटों में मिले 3375 मरीज

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
मध्य प्रदेश में संक्रमण दर घट कर 4.2% पर आई, पिछले 24 घंटों में मिले 3375 मरीज

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोना (Corona) का संक्रमण अब काबू में आता हुआ दिखाई पड़ रहा है। पिछले 15 दिनों से राज्य में संक्रमण की दर में लगातार कमी देखी जा रही है। प्रदेश में आज कोरोना के 3375 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। संक्रमण दर घट कर 4.2% हो गई है। भले ही पॉजिटिविटी दर (Positivity Rate) में लगातार कमी आ रही हो लेकिन मरने वालों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। प्रदेश में आज कोरोना से 75 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

यह भी पढ़ें…ACC का बड़ा बयान, दो साल के लिए एशिया कप 2021 स्थगित

मई महीने में हुए है 1840 मौत
सरकारी रिकॉर्ड (Government Record) के मुताबिक मध्य प्रदेश में जब कोरोना की पहली लहार आई थी तब सितंबर और अक्टूबर में पीक के दौरान दो महीनों में कोरोना से 1532 लोगों की मौत हुई थी। वहीं दूसरी लहर का पीक मई 2021 महीने में आई। 22 मई तक प्रदेश में 1840 मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 7558 मौत हो चुकी है।

57766 बचे एक्टिव केस
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7587 लोग स्वाथ्य हो कर अस्पताल से लोग डिस्चार्ज हुए। अब तक कुल 699014 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके है। 10 मई तक प्रदेश में कोरोना के 1 लाख से अधिक ज्यादा एक्टिव केस थे, जो अब घट कर 57766 हो गए है।

सबसे अधिक संक्रमित इंदौर में
पिछले 24 घंटों कोरोना के सबसे ज्यादा केस इंदौर में आए है। यहां आज 829 नए केस आए है। इंदौर में आज 571 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे है। यहां 9684 एक्टिव केस बचे है। वहीं भोपाल में 577 नए संक्रमित मिले है। आज 1262 लोग कोरोना से स्वस्थ हो कर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। यहां एक्टिव केस की संख्या 9084 रह गई है।

79083 जांचे हुई
पिछले 24 घंटों में कोरोना की 79083 जांचे हुई है। इनमें से 75708 रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 136 रिपोर्ट को रिजेक्ट कर दिया गया है। प्रदेश में अब तक 93 लाख 7 हजार 323 कोरोना के टेस्ट हो चुके है।

यह भी पढ़ें…MP: समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए रेट तय, जानें कब से शुरु होगा पंजीयन