MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

राहत की खबर: नीमच में 14 लोगों ने जीती Corona से जंग, वापस लौटे घर

Published:
राहत की खबर: नीमच में 14 लोगों ने जीती Corona से जंग, वापस लौटे घर

नीमच।श्याम जाटव

कोरोना की दहशत में जी रहे लोगों के लिये राहत भरी खबर है। सोमवार को बड़ी खुशबर मिली। जिस तरह 8 मई को कोरोना बम विस्फोट में एक साथ 15 नए पॉजिटिव मिलने से शहर में संक्रमण बढ़ गया था और शहरवासियों में भी दहशत बैठ गई थी। उसी तरह 18 मई को यह दहशत बड़ी राहत में बदल गई।

जिसमें मेहनोत नगर कंटेनमेंट जोन से प्रधान परिवार के 8 तथा घंटाघर कंटेनमेंट से साहनी परिवार से 6 सदस्यों समेत कुल 14 लोगों ने काेरोना की जंग जीत ली है। जिन्हें सोमवार को जिला प्रशासन ने स्वस्थ्य घोषित कर ताली बजाकर स्वागत किया और घर भेज दिया। अब नीमच में कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने लगा है और ठीक होने वालाें की रफ्तार भी तेज हो गई है। अब तक कुल 52 मरीज नीमच के कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें से 23 ठीक होकर घर जा चुके है और एक की इंदौर में मृत्यु हो गई। यानी अब 28 ही एक्टिव मरीज अस्पताल व कोविड केयर सेंटर में बचे है।