अलीराजपुर, यतेन्द्रसिंह सोलंकी। अलीराजपुर जिले में एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक महिला को सरे आम पीटने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में महिला को उसके परिजनों ने बंधक बनाया और फिर उसे पेड़ पर लटकाकर लाठियों से पीटा है। वहीं वीडियो वायरल होने की जानकारी पुलिस को मिली जिसके बाद मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर उसके पिता केलसिंग ओर रिश्तेदार भाईयों पर मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार मामले में दोनों आरोपी भाई पीड़ित महिला के चचेरे भाई हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं मामले में महिला के पिता को भी आरोपी बताया जा रहा है। मामले में आरोपियो का कहना है की महिला बार-बार आपना घर छोड़कर भाग जाती है जिसके वजह से उन्होंने यह कृत्य किया और महिला से मारपीट की। पूरा मामला अलीराजपुर जिले के बोरी थाने के फुट तालाब का है।
महिला को पीटने का वीडियो वायरल, आरोपी भाईयों ने किया इंसानियत को शर्मसार
Written by:Lalita Ahirwar
Published:
Last Updated:





