Sat, Dec 27, 2025

दिवाली से पहले इन दो बैंकों ने दिया झटका, महंगा कर दिया लोन, एमसीएलआर में हुई वृद्धि, जानें डीटेल

Published:
दिवाली से पहले इन दो बैंकों ने दिया झटका, महंगा कर दिया लोन, एमसीएलआर में हुई वृद्धि, जानें डीटेल

Bank Loan Rates: एक तरफ जहां कई बैंक फेस्टिवल सीजन को देखते हुए लोन पर कई ऑफर्स दे रहे हैं। वहीं देश के दो बड़े बैंकों ने लेंडिंग रेट्स में इजाफा कर दिया है। प्राइवेट सेक्टर के आईसीआईसीआई बैंक और पब्लिक सेक्टर बैंक ऑफ़ इंडिया एमसीएलआर दरों में वृद्धि कर दी है। MCLR में वृद्धि का सीधा प्रभाव ऑटो लोन, होम लोन, पर्सनल लोन और अन्य प्रकार के लोन पर पड़ेगा। ब्याज और ईएमआई का बोझ बढ़ेगा।

बैंक ऑफ इंडिया (BOI)

बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank Of India) ने ओवरनाइट एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.95% कर दिया है। वहीं अब 1 महीने के लिए एमसीएलआर 8.20% होगा। 3 महीने का एमसीएलआर 8.35% होगा। 6 महीने का लेंडिंग रेट 8.55% कर दिया गया है। 1 साल के लोन पर एमसीएलआर 8.75% और 3 साल के लिए 8.95% होगा।

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

आइसीआइसीआइ बैंक में ओवरलाइट और 1 महीने एमसीएलआर को बढ़ाकर 8.50% कर दिया है। 3 महीने के लिए लेंडिंग रेट 8.5%, 6 महीने के लिए 8.90% और 1 साल के लिए 9% हैं।

रेपो रेट में स्थिर

रेपो रेट में वृद्धि होने पर बैंक भी लेंडिंग रेट्स में इजाफा करते हैं। लेकिन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लंबे समय है रेपो दरों में संशोधन नहीं किया गया है। 4 से 6 अक्टूबर को आयोजित हुए तीन दिवसीय एमपीसी बैठक में भी रेपो रेट को स्थिर रखने का निर्णय लिया गया था। वर्तमान में रेपो रेट 6.5% है।