नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ग्राहकों की सुरक्षा और नियमों का उल्लंघन देखते हुए अक्सर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) सख्त कदम उठाता रहता है। एक बार फिर 3 सहकारी बैंकों पर आरबीआई की गाज गिरी। आरबीआई के विभिन्न बयानों के मुताबिक 3 सहकारी बैंकों पर सख्त कार्रवाई की गई है। इन बैंकों पर नियमों का पालन ना करने का आरोप है। सोमवार को बैंकों पर आरबीआई ने एक्शन लेते हुए लाखों का जुर्माना लगाया है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के दो सहकारी बैंक शामिल हैं। ग्वालियर के डॉ अंबेडकर नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित और विदिशा का नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित पर कार्रवाई की गई है। इस लिस्ट में रावी कॉमर्शियल अर्बन कॉ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड भी शामिल है।
यह भी पढ़े…LG Ultra PC लैपटॉप हुआ लॉन्च, हल्का वजन, स्टाइलिश डिजाइन, इतनी है कीमत, यहाँ जानें
ग्वालियर के डॉ अंबेडकर नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित पर आरबीआई ने 1.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। बैंक एक्सपोजर के प्रावधानों को लेकर आरबीआई द्वारा दिए गए कुछ निर्देशों का से पालन ना करने पर केन्द्रीय बैंक ने इस बैंक पर जुर्माना लगाया है। वहीं विदिशा के नागरिक सहकारी बैंक मर्यादित पर आरबीआई ने 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बैंक से केवाईसी के जुड़े नियमों का पालन सही से नहीं किया है।
यह भी पढ़े…बेहतरीन डील्स और डिस्काउंट के साथ आ रही Amazon Great Indian Festival Sale, 900 से ज्यादा नए प्रोडक्ट होंगे लॉन्च
रावी कॉमर्शियल अर्बन कॉ-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को आरबीआई की कार्रवाई का हिस्सा टर्म डिपॉजिट के ब्याज के भुगतान में चूक होने के बाद बनना पड़ा। इस बैंक पर आरबीआई ने 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इससे पहले भी आरबीआई ने पिछले महीने कई बैंकों कर सख्त कार्रवाई की थी और दर्जनों सहकारी बैंकों पर जुर्माना ठोका था।





