30 नवंबर को कॉमन एडमिशन टेस्ट का आयोजन करवाया गया था। कई परीक्षार्थियों ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया था। एग्जाम पूरी होने के बाद 4 दिसंबर को आईआईएम ने प्रोविजनल आंसर की जारी की थी। इस पर 10 दिसंबर तक ऑब्जेक्शन दर्ज करवाया जा सकता था। अब यह खबर सामने आ रही है कि एग्जाम का रिजल्ट जल्द ही घोषित किया जा सकता है।
CAT 2025 की एग्जाम खत्म होने के बाद अभ्यर्थी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्दी खत्म हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सप्ताह में नतीजे घोषित होने की संभावना है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक डेट की घोषणा नहीं हुई है।
टॉपर्स की लिस्ट भी होगी जारी
आईआईएम इस बार केवल एग्जाम के नतीजे ही नहीं बल्कि टॉप करने वाले स्टूडेंट्स की लिस्ट, परसेंटेज और पर्सेंटाइल भी जारी करेगा। पिछले साल 14 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्होंने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था इनमें से 13 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार थी। 29 अभ्यर्थी ऐसे थे जिन्हें 99.99 परसेंटाइल और 30 उम्मीदवार को 99.98 परसेंटाइल मिला था।
कैसे चेक करें नतीजे
- रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी बहुत ही आसान तरीके से अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। ये स्कोर कार्ड 1 साल तक के लिए वैध रहने वाला है।
- नतीजा चेक करने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर CAT 2025 Score Card की लिंक दिखाई देगी इस पर क्लिक करें।
- अब आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर सामने दिख रहा है कैप्चा कोड दर्ज कर लॉगिन करना होगा।
- इतना करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आपके सामने आ जाएगा।
- यहां से आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल कर रख सकते हैं।
फाइनल आंसर की भी होगी जारी
परीक्षा के परिणाम के साथ फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी। जैसा कि पहले ही बता दिया गया है कि फाइनल आंसर की सर्वमान्य होगी और इस पर किसी भी तरह का ऑब्जेक्शन दर्ज नहीं किया जा सकेगा। इसी उत्तर कुंजी को देखते हुए रिजल्ट घोषित किया जाने वाला है। एग्जाम के रिजल्ट से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।





