MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

फोटोग्राफी में पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर, जल्द करें अप्लाई

Written by:Amit Sengar
Published:
फोटोग्राफी में पुरस्कार जीतने का सुनहरा अवसर, जल्द करें अप्लाई

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आपको फोटोग्राफी करना अच्छा लगता है तो यह प्रतियोगिता आपके लिए अच्छी साबित होगी बता दें कि यह प्रतियोगिता फोटोग्राफर ट्रेसी काल्डर और डेनियल काल्डर के द्वारा आयोजित की जा रही है इसे दो वर्गों, 18 वर्ष से अधिक और 17 वर्ष या उससे कम में आयोजित किया जा रहा है, 18 वर्ष से अधिक के वर्ग में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स 10 केटेगरी (एनिमल, इंसेक्ट्स, बटरफ्लाई एंड ड्रैगन फ्लाइज, अंडर वाटर, प्लांटस, फंगी, इंटीमेट लैंडस्केप, मैन मेड और माइक्रो) में भाग ले सकते हैं, वहीं 17 वर्ष से कम उम्र के कैंडिडेटस के लिए यह यंग सीयूपीओटीबॉय केटेगरी निर्धारित की गई है।

यह भी पढ़े…फिर चेताया पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने, कहा- शराब की दुकान पर फेंका गया “पत्थर एक चेतावनी था”

योग्यता : –
सभी फोटो क्लोज अप मेक्रो अथवा माइक्रोस्कोप से ली गई हों, ऐसी कोई भी इमेज जिससे के संबंध में विस्तार से दी गई जानकारी के साथ उसे सामान्य स्थिति में आंखों से देखा जा सके क्लोजअप के डिग्री में मानी जाएगी।

यह भी पढ़े…SBI Clerk Recruitment 2022: जल्द ही जारी होंगे नोटिफिकेशन, जाने चयन प्रक्रिया समेत अन्य डिटेल्स

क्या मिलेगा :-
प्रतियोगिता के ओवरऑल विजेता को 2.50 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे, कैटेगरी विनर्स को लगभग ₹25000 की राशि प्रदान की जाएगी, वहीं यंग क्लोजअप फोटोग्राफर ऑफ द ईयर को सिगमा 105mm एफ 2.8 डीजी डीएन मैक्रो लेंस और यूएसबी डॉक दिया जाएगा।

आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 12 जून 2022

आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें।