Fri, Dec 26, 2025

मशहूर TV एक्ट्रेस चाहत पांडे को हुई जेल, यह है मामला

Published:
Last Updated:
मशहूर TV एक्ट्रेस चाहत पांडे को हुई जेल, यह है मामला

दमोह| गणेश अग्रवाल| Damoh News अनेक टीवी कार्यक्रमों में अपनी कला के माध्यम से मुकाम हासिल करने वाली दमोह निवासी टीवी कलाकार चाहत पांडे (TV Actress Chahat Pandey) को जेल हो गई है| पारिवारिक मामलों में कोतवाली पुलिस ने अपराध दर्ज किए थे, जिसके बाद चाहत पांडे को परिजनों के साथ न्यायालय में पेश किया गया था, जहां पर न्यायालय ने उन्हें जेल भेज दिया है|

टीवी सीरियल में अपनी कला के माध्यम से अहम किरदार निभाने वाली दमोह निवासी चाहत मणि पांडे को जेल हो गई है| दरअसल उन पर उनके मामा पक्ष द्वारा मामा के घर जाकर 8 दिन पहले धमकी दिए जाने का मामला दर्ज कराया था| वही 8 दिन बाद एक बार फिर पहुंचकर मामा के घर तोड़फोड़ की गई थी| पारिवारिक विवाद के चलते चाहत मणि पांडे के साथ उनकी मां एवं उनके भाई द्वारा मामा के घर की गई तोड़फोड़ के बाद तथा धमकाने के बाद कोतवाली में एक और मामला दर्ज किया गया| वहीं पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया था, साथ ही उन्हें बुधवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया था| जहां से जमानत को पेंडिंग रखते हुए टीवी स्टार चाहत पांडे के साथ उनकी मां एवं भाई को जेल भेज दिया गया|