Hindi News

दतिया: BSP नेता से मारपीट के आरोपी की SP को खुली चुनौती, वीडियो में बोला- ‘FIR से नाम हटाओ, वरना बर्खास्त करा दूंगा’

Written by:Banshika Sharma
Published:
दतिया में बसपा नेता लोकेंद्र अहिरवार से मारपीट का मामला गरमा गया है। आरोपी राजा बड़ौनी ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर न सिर्फ मारपीट की बात कबूली, बल्कि FIR से परिवार का नाम न हटाने पर SP और TI को बर्खास्त कराने की धमकी भी दी है। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी है, लेकिन वह फरार है।
दतिया: BSP नेता से मारपीट के आरोपी की SP को खुली चुनौती, वीडियो में बोला- ‘FIR से नाम हटाओ, वरना बर्खास्त करा दूंगा’

मध्य प्रदेश के दतिया में विधानसभा चुनाव लड़ चुके एक BSP नेता से मारपीट के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मामले के मुख्य आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर न केवल घटना की जिम्मेदारी ली है, बल्कि पुलिस के आला अधिकारियों को भी सीधी चुनौती दे डाली है। आरोपी ने धमकी दी है कि अगर FIR से उसके पिता और भाइयों के नाम नहीं हटाए गए, तो वह SP और TI को बर्खास्त करा देगा।

यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। आरोपी की पहचान हिस्ट्रीशीटर राजा जाटव उर्फ राजा बड़ौनी के रूप में हुई है। पुलिस अब उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

क्या है पूरा मामला?

यह पूरा विवाद 20 जनवरी को हुई एक मारपीट की घटना से शुरू हुआ। दतिया विधानसभा सीट से 2023 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके लोकेंद्र अहिरवार ने गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक रंजिश के चलते उन्हें चार घंटे तक बंधक बनाकर पीटा गया, वीडियो बनाया गया और पैसे की भी मांग की गई। लोकेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

वीडियो में मारपीट कबूलते हुए दी धमकी

शिकायत दर्ज होने के बाद आरोपी राजा बड़ौनी ने करीब साढ़े तीन मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस वीडियो में वह साफ तौर पर यह कहते हुए नजर आ रहा है कि लोकेंद्र अहिरवार की पिटाई उसी ने की थी। उसने यह भी दावा किया कि इस घटना में उसके पिता और बड़े भाई शामिल नहीं थे। इसके बाद उसने पुलिस अधिकारियों को धमकाते हुए कहा कि अगर FIR से उसके परिवार वालों के नाम नहीं हटाए तो वह सबको बर्खास्त करवा देगा।

हिस्ट्रीशीटर है आरोपी, पुलिस दे रही दबिश

वीडियो सामने आने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई। बड़ौनी थाना प्रभारी दिनेश राजपूत ने बताया कि आरोपी के घर पर दबिश दी गई, लेकिन वहां ताला लगा मिला। आरोपी अपने पूरे परिवार के साथ फरार है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, राजा बड़ौनी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और मारपीट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में एक अन्य मामले में जमानत पर जेल से बाहर आया था।

दतिया के पुलिस अधीक्षक (SP) सूरज वर्मा ने बताया कि आरोपी की लोकेशन जिले से बाहर मिल रही है और उसकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर टीमें भेजी गई हैं। उन्होंने कहा, ‘आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस तरह कानून को चुनौती देने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ पुलिस उन पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच कर रही है जिन्होंने आरोपी को जमानत दिलाने में मदद की थी।