MP Breaking News
Mon, Dec 22, 2025

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पकड़ी हॉलीवुड की राह, मार्वल या डीसी मूवी से कर सकते हैं एंट्री

Written by:Manuj Bhardwaj
Published:
Last Updated:
साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने पकड़ी हॉलीवुड की राह, मार्वल या डीसी मूवी से कर सकते हैं एंट्री

मुंबई, डेस्क रिपोर्ट। साउथ सुपरस्टार धनुष ने हॉलीवुड की ओर रुख कर लिया है तो भला ऐसे में पुष्पा स्टारर अल्लू अर्जुन कहां पीछे रहने वाले थे। अल्लू अर्जुन की मूवी ‘पुष्पाः द राइज’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की, जिसके बाद से उनकी हॉलीवुड में एंट्री करने की संभावना बढ़ गई है। अब वह ये सुनिश्चित करने में लगे हैं कि वह हॉलीवुड में एंट्री कैसे करें। जानकारी के मुताबिक,अल्लू अर्जुन ने इंडिया डे परेड, न्यूयॉर्क में कई बड़े लोगों के साथ मीटिंग की।

अल्लू अर्जुन पिछले कई दिनों से सुपरहीरो फ्रैंचाइजी के साथ मीटिंग्स कर रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार, अल्लू अर्जून हॉलीवुड में एंट्री करने वाले लेटेस्ट स्टार की लिस्ट में शामिल हैं। अल्लू अर्जुन उन इंडियन एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने सुपरहीरो फ्रैंचाइजी फिल्म की है।

ये भी पढ़े … सोनिया गांधी की मां का इटली में निधन, पीएम ने भी जताया दुख

टॉलीवुड स्टार के साथ बॉलीवुड स्टार ने भी हॉलीवुड वेब सीरीज में आजमाया हाथ

हाल ही में फरहान अख्तर ने एमसीयू में डेब्यू किया। वेब सीरीज ‘मिस मार्वल’ में वह नजर आए। सिनेमैटिक यूनिवर्स के जरिए शाहरुख खान ने भी एंट्री ली। इसमें उनका नाम आया है। धनुष कुछ समय पहले फिल्म ‘द ग्रे मैन’ में रायन गॉस्लिंग और क्रिस एवान्स के साथ नजर आए। आलिया भट्ट भी गैल गडॉट संग हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में नजर आने वाली हैं।

अल्लू अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की जिसमें वह न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर खड़े दिखे, जिसके पीछे बिल बोर्ड पर अल्लू की ही फोटो लगी हुई थी। अल्लू ने न्यूयॉर्क में इंडिया डे परेड को भी लीड किया था। इसी के साथ अल्लू अर्जुन ने ‘पुष्पाः द रूल’ की शूटिंग भी शुरू कर दी है। अभी तक इस फिल्म की ऑफिशियली रिलीज डेट अनाउंस नहीं हुई है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगस्त 2023 तक फिल्म को रिलीज कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़े … आईसीसी ने भारत-पाकिस्तान की टीम पर लगाया जुर्माना