बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेता ऐसे थे, जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था। जिनका नाम मनोज कुमार है, जो आज भले ही हम सब के साथ नहीं हैं, लेकिन उनकी कल्ट क्लासिक फिल्में लोगों को हमेशा पसंद आती हैं। आज भी लोग उनकी एक्टिंग के दीवाने हैं। जब कभी टीवी पर उनकी फिल्म आती है, तो लोग बड़े ही चाव से बैठकर इसे देखना पसंद करते हैं। उन्हें भारत कुमार के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। मनोज कुमार ने इंडस्ट्री को पूरे विश्व में एक नई पहचान दिलाई थी। उस दौर में फैंस के बीच उनका क्रेज अलग ही था।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर के दौरान एक ऐसी मूवी बनाई थी, जिसे देश के दूसरे प्रधानमंत्री द्वारा बनाने के लिए कहा गया था। यह फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई थी कि सिनेमा घरों में लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी।
प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने दी थी सलाह
दरअसल, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर मनोज कुमार ने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाई थी, जिसका नाम उपकार था। बता दें कि साल 1965 में एक्टर की फिल्म शहीद रिलीज की गई थी। यह फिल्म देश प्रेमियों को इतना अधिक भा गई थी कि अभिनेता उसी समय से हर किसी के दिलों पर राज करने लगे थे। इसी सिलसिले में दिल्ली में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी गई, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री शामिल हुए थे। उस दौरान अभिनेता मनोज कुमार भी वहां मौजूद थे। तभी पूर्व पीएम ने एक्टर से बातचीत करते हुए उन्हें जय जवान, जय किसान नारे पर आधारित फिल्म बनाने का सुझाव दिया। तब मनोज कुमार ने उनकी सलाह को गंभीरता से लेते हुए ऐसी ही फिल्म बनाने का वादा किया और वह मुंबई के लिए निकल पड़े।
ट्रेन में ही लिख दी थी स्टोरी
बता दें कि ट्रेन में सफर करने के दौरान ही मनोज कुमार ने फिल्म की कहानी लिख डाली, जिसका नाम उपकार रखा गया। यह किसानों की जिंदगी पर आधारित थी, जिसमें मेरे देश की धरती आज भी लोगों की जुबान पर चढ़कर बोलता है। जैसा कि आपको पता ही है, जय जवान जय किसान नारा पाकिस्तान के साथ युद्ध में जीत के बाद काफी लोकप्रिय हो रहा था। उस दौरान लोगों ने सैनिकों की बहादुरी का जज्बा तो देखा, लेकिन इसमें किसानों की भूमिका भी बेहद महत्वपूर्ण रही थी। इसके बारे में शास्त्री जी यह चाहते थे कि लोग समझें। बस फिर क्या था, इसी पर आधारित फिल्म उपकार बनाई गई, जिसने चार फिल्म फेयर अवार्ड जीते, जिसमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट स्टोरी और बेस्ट डायलॉग जैसे अवार्ड शामिल हैं।
हुई इतनी कमाई
मीडिया सूत्रों की मानें तो फिल्म को 1.40 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने के बाद 7 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह उस दौर में काफी बड़ी रकम मानी जाती है।





