भारत में गणेश चतुर्थी का त्यौहार बड़े ही उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देश के पश्चिमी राज्यों में यह 10 दिनों तक चलता है, वहीं पूर्वी राज्यों की बात करें तो दो से तीन दिन भगवान की पूजा अर्चना की जाती है और अंत में विसर्जन के साथ विदाई दी जाती है। बॉलीवुड की गलियों में भी बीती शाम ढोल-ताशों की गूंज और बप्पा के जयकारों की आवाज सुनाई दी। गणेश विसर्जन के मौके पर सितारे भी आम लोगों की तरह सड़क पर उतरकर नाचते-झूमते दिखाई दिए। इनमें सबसे ज्यादा सलमान खान चर्चा में रहे। हर साल की तरह इस बार भी उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर बप्पा पधारे और डेढ़ दिन बाद धूमधाम से विदाई दी गई।
विसर्जन के दौरान एक्टर अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद रहे। सल्लू मियां का डांस सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। कभी ढोल की थाप पर झूमते तो कभी भांजे के कान बंद करते हुए उनकी मस्ती देख हर कोई मुस्कुराता नजर आया। जिसकी वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
देखें वीडियो
इस दौरान उनके साथ अर्पिता, आयुष, बच्चे और खास मेहमान भी शामिल रहे। सबसे खास नज़ारा तब दिखा जब सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ थिरकती नजर आईं। सभी एक-दूसरे के साथ ढोल-नगाड़ों की थाप पर ताल-से-ताल मिलाते हुए नजर आएं। उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर उनके फैंस लगातार रिएक्ट और कमेंट कर रहे हैं। अब तक लाखों लोगों ने उनके डांस को देख लिया है। सभी भक्ति के माहौल में सराबोर नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
इनका भी रहा जलवा
गणपति विसर्जन के दौरान मुंबई में शिल्पा शेट्टी का जलवा भी देखने लायक था। हर साल की तरह उन्होंने भी पूरे परिवार के साथ बप्पा को विदा किया। ढोल नगाड़ों के बीच शिल्पा का डांस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके अलावा, रितेश देशमुख और जेनेलिया भी पारंपरिक अंदाज में बप्पा को विदाई देते दिखे। शाहरुख खान के घर पर जश्न माहौल रहा।
View this post on Instagram
View this post on Instagram





