अगर आप ओटीटी पर कोई ऐसी फिल्म ढूंढ रहे हैं जो हॉरर, सस्पेंस और थ्रिल तीनों का पावरफुल कॉम्बिनेशन हो, तो ‘The Texas Chainsaw Massacre’ आपके लिए परफेक्ट है। फिल्म की कहानी पांच दोस्तों की सड़क यात्रा से शुरू होती है, जो अपने दादा की कब्र देखने टेक्सास जाते हैं। लेकिन उनकी ये ट्रिप एक खूनी नरक में बदल जाती है। रास्ते में उन्हें एक अजनबी मिलता है जो अजीब बर्ताव करता है, और फिर एक-एक करके दोस्त एक ऐसे परिवार के चंगुल में फंसते जाते हैं जो इंसानों को मारकर उनका मांस खाता है।
बता दें कि मास्क पहने हत्यारा ‘लेदरफेस’ इस फैमिली का सबसे भयानक चेहरा है। सीन इतने रॉ और डरावने हैं कि आप फिल्म रोकने की सोचेंगे… लेकिन छोड़ नहीं पाएंगे। ऐसे में आप भी ऐसी फिल्में देखना पसंद करते हैं जो पावरफुल कहानी के साथ साथ हॉरर सस्पेंस भी देती हो तो आपके लिए यह एक परफेक्ट फिल्म हो सकती है।
हॉरर-थ्रिलर की क्लासिक पिचर
दरअसल 1974 में रिलीज हुई ये फिल्म आज भी उतनी ही डरावनी और प्रभावशाली लगती है। इसे टोबे हूपर ने डायरेक्ट किया और इसमें मर्लिन बर्न्स, एलन डेंजिगर, टेरी मैकमिन और गनर हैनसन जैसे कलाकारों ने दमदार एक्टिंग की। वहीं लेदरफेस का किरदार हॉरर फिल्मों का कल्ट आइकन बन चुका है। फिल्म की शूटिंग लो-बजट में हुई थी लेकिन इसका असर इतना गहरा था कि इसे आज भी हॉरर जॉनर की सबसे प्रभावशाली फिल्मों में गिना जाता है। यह सिर्फ डर दिखाने की कोशिश नहीं करती, बल्कि इंसानी मानसिकता की अंधेरी परतों को भी उजागर करती है। खास बात यह है कि फिल्म में कई सीन इतने वास्तविक लगते हैं कि आपको लगेगा कि सब कुछ सच में हो रहा है।
अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं ये हॉरर मास्टरपीस
वहीं ‘The Texas Chainsaw Massacre’ अब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। अगर आप सस्पेंस और हॉरर के फैन हैं, तो इसे जरूर देखें। लेकिन चेतावनी है ये फिल्म हल्के दिल वालों के लिए नहीं है। खासकर अगर आप अकेले देख रहे हैं, तो रोशनी जलाकर बैठना न भूलें। ओटीटी पर भले हर हफ्ते नई हॉरर फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन 50 साल पुरानी यह फिल्म आज भी दर्शकों के दिल पर वैसा ही असर छोड़ती है। अगर आप ट्रू हॉरर का अनुभव लेना चाहते हैं, तो ‘The Texas Chainsaw Massacre’ को अपनी वॉचलिस्ट में जरूर शामिल करें।





