Fri, Dec 26, 2025

MP Board : 7 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा, टाइम टेबल घोषित, नियम और निर्देश का पालन होगा अनिवार्य

Written by:Kashish Trivedi
Published:
MP Board : 7 सितंबर से शुरू होगी परीक्षा, टाइम टेबल घोषित, नियम और निर्देश का पालन होगा अनिवार्य

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। एमपी बोर्ड (MP Board) के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (board of secondary education) ने d.El.Ed सत्र 2019-2020 के प्रथम और द्वितीय वर्ष की परीक्षा की टाइम टेबल (Time Table) घोषित कर दिया है। 7 सितंबर से आयोजित होने वाली परीक्षा 28 सितंबर तक चलेगी। इसके लिए परीक्षा के समय आदि की भी घोषणा कर दी गई है।

घोषित प्रथम और द्वितीय वर्ष मुख्य परीक्षा के कार्यक्रम के मुताबिक डीएलएड की परीक्षा (D.El.Ed Exam) 7 सितंबर से शुरू होगी और 28 सितंबर तक आयोजित होगी। परीक्षा सुबह 8:00 बजे से शुरू होकर 11:00 बजे तक संचालित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस साल परीक्षा में 61027 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

इसके लिए प्रदेश भर में कुल 174 परीक्षा केंद्र तैयार किए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए टाइम टेबल घोषित कर दिया गया है।उम्मीदवार एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर समय सारणी डाउनलोड कर सकते हैं। नए कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा आयोजित की जाएगी। बता दें कि इससे पहले कोरोना को देखते हुए परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।

Read More : MP : लाखों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, युवाओं को मिलेगा लाभ

डीएलएड 2 साल के पूर्वकालीक डिप्लोमा पाठ्यक्रम है। जिसमें प्राथमिक स्तर के शिक्षण के बाद शिक्षकों को प्रशिक्षित करने के लिए 2 साल को 4 सेमेस्टर में विभाजित किया गया है।

टाइम टेबल कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाएं
  • टाइम टेबल पर क्लिक करें
  • नोटिफिकेशन पर क्लिक करें
  • डीएलएड प्रथम द्वितीय वर्ष के मुख्य परीक्षा 2020 पर क्लिक करें
  • टाइम टेबल डाउनलोड करें

वहीं परीक्षा को लेकर नियम और निर्देश भी तय किए गए हैं। नए नियम के मुताबिक कोरोना संबंधित सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। 8:00 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को एक घंटा पहले केंद्र पहुंचना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि सभी नीति और निर्देश का पालन अवश्य करें।