MP Breaking News
Wed, Dec 17, 2025

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बेहद बड़ा बदलाव, गृह मंत्रालय ने खुफिया इनपुट के बाद लिया फैसला

Written by:Banshika Sharma
Published:
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सख्त कर दिया गया है। खुफिया एजेंसियों से मिले ताजा इनपुट के बाद गृह मंत्रालय ने उनके दिल्ली और भोपाल स्थित आवासों की सुरक्षा बढ़ा दी है।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा में बेहद बड़ा बदलाव, गृह मंत्रालय ने खुफिया इनपुट के बाद लिया फैसला

केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर एक अहम खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने उनकी सुरक्षा व्यवस्था को पहले से ज्यादा कड़ा करने का फैसला किया है। यह निर्णय खुफिया एजेंसियों से मिले ताजा इनपुट के आधार पर लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, गृह मंत्रालय को शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा को लेकर कुछ विशिष्ट खुफिया जानकारी मिली थी। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल प्रभाव से उनकी सुरक्षा समीक्षा की और इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए अपग्रेड करने का निर्णय लिया।

दिल्ली और भोपाल आवास बने किले

इस फैसले के बाद शिवराज सिंह चौहान के दिल्ली और भोपाल स्थित सरकारी आवासों की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। उनके आवासों को एक तरह से किले में तब्दील कर दिया गया है, जहां अब सुरक्षाकर्मियों की तैनाती बढ़ा दी गई है।

सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, अब उनके काफिले और सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम देखने को मिलेंगे। यह कदम इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि शिवराज सिंह चौहान अब केंद्र में एक बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और कृषि मंत्रालय जैसा अहम विभाग संभाल रहे हैं।

जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा

गौरतलब है कि शिवराज सिंह चौहान को पहले से ही उच्च स्तरीय सुरक्षा प्राप्त है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए और अब केंद्रीय मंत्री के रूप में, वे हमेशा जेड प्लस (Z Plus) सुरक्षा घेरे में रहते हैं। इस श्रेणी में एनएसजी (NSG) कमांडो और सीआईएसएफ (CISF) के जवान शामिल होते हैं।

ताजा बदलावों के तहत सुरक्षा घेरे में मौजूद जवानों की संख्या और निगरानी तंत्र को और अधिक मजबूत किया गया है, ताकि किसी भी तरह की संभावित खतरे को टाला जा सके।