MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

सोनिया गांधी ने किया देश से कोरोना से मिलकर लड़ने का आह्वान

Published:
Last Updated:
सोनिया गांधी ने किया देश से कोरोना से मिलकर लड़ने का आह्वान

नई दिल्ली।

पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन के पहले कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राष्ट्र के नाम एक वीडियो रिलीज किया है ।इस वीडियो के माध्यम से सोनिया गांधी ने देश के लोगों से अपील की है कि वे लॉक डाउन का पालन करें, घरों के भीतर ही रहे और इस तरह से कोरोला को परास्त करें।

उन्होंने कोरीना संक्रमण से लड़ाई लड़ने में जुटे हुए डॉक्टरों, पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य कर्मियों की जमकर तारीफ की और कहा कि यह भी लोग हैं जो संसाधनों की कमी के बावजूद हमारे लिए जान जोखिम में डालकर लड़ रहे हैं। हम सबको इनका मनोबल बढ़ाते रहना है। सोनिया ने यह भी कहा कि संकट की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से देश की जनता के साथ है और कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता देश के हर व्यक्ति की मदद के लिए तैयार है। किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की मदद की जरूरत हो तो वह कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय हो या दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकता है।