MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

कोरोना वायरस पर HC ने सरकार को दिया नोटिस, इंतजाम की रिपोर्ट की तलब

Published:
Last Updated:
कोरोना वायरस पर HC ने सरकार को दिया नोटिस, इंतजाम की रिपोर्ट की तलब

अतुल सक्सेना//ग्वालियर।

चीन से होकर विश्व के कई देशों के रास्ते भारत और मप्र पहुंचे कोरोना वायरस को लेकर मप्र हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर कोरोना वायरस से निपटने संबंधी तैयारियों की रिपोर्ट तलब की है। एडवोकेट सुनील जैन ने हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की है जिसमें कहा गया है कि चाइना से शुरू होकर कई देशों में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से निपटने के इंतजाम नाकाफी है । लोगों को बाजार में सैनिटाइजर, मास्क और दवाएं तक नहीं मिल पा रही है । हालांकि स्थानीय स्वास्थ्य विभाग ने कमला राजा अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने की जानकारी दी है। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता समझते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किए हैं और 1 सप्ताह में जवाब तलब किया है। अब इस मामले पर सुनवाई 13 मार्च को होगी । गौरतलब है कि भारत में 31 मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने की पुष्टि हो चुकी है हालांकि देश में किसी भी मौत की खबर नहीं है लेकिन पैनिक होने से लोग परेशान हैं। उधर ग्वालियर में भी चीन से परिवार के साथ आये 15 महीने के बच्चे को हुए सर्दी जुकाम को लेकर प्रशासन परेशान है और बच्चे का सेम्पल जांच के लिए पुणे भेज दिया है।