Fri, Dec 26, 2025

गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मारकर बदमाशों ने लूटे 4.5 लाख, घटना CCTV में कैद

Written by:Mp Breaking News
Published:
गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मारकर बदमाशों ने लूटे 4.5 लाख, घटना CCTV में कैद

ग्वालियर। बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है। बाइक सवार तीन बदमाश एक गैस एजेंसी के मुनीम को गोली मारकर करीबन साढ़े चार लाख रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। घायल अवस्था में मुनीम को जेएएच के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।  खास बात ये है की वारदात CCTV में कैद हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीताम्बरा गैस एजेंसी के मुनीम वासुदेव शर्मा आज सुबह माधव नगर से एक्टिवा पर एसबीआई की सिटी सेंटर स्थित शाखा गए थे। उनके पास बैग में करीबन साढ़े चार लाख रुपये थे। वे बैंक के गेट पर पहुंचे थे तभी  बाइक सवार तीन बदमाश उनका पीछा करते हुए आये । जिनमें से एक ने रुपयों से भरा बैग छीनने का प्रयास किया जब वासुदेव  शर्मा ने इसका विरोध किया तो दूसरे बदमाश ने उनके पेट में गोली मार दी और बैग छीनकर फरार हो गए।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई । पुलिस ने घायल वासुदेव शर्मा को जयारोग्य अस्पताल पहुंचाया और लुटेरों की तलाश के लिए नाकाबंदी कर दी। खास बात ये है लूट की ये वारदात बैंक और  उसके आस-पास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज कर CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।