Tue, Dec 23, 2025

गूगल से लड़कियों के फोटो डाउनलोड कर ग्राहकों को दिखाकर कर रहे थे धोखाधड़ी, पुलिस ने दो फर्जी मैरिज ब्यूरो का किया खुलासा

Written by:Atul Saxena
Published:
ग्वालियर पुलिस ने फर्जी मैरिज ब्यूरो से 45 मोबाइल फोन, 12 एटीएम कार्ड, 02 कम्प्यूटर, सिम कार्डस, बैंक चेकबुक, पासबुक, अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस जब्त किये हैं।
गूगल से लड़कियों के फोटो डाउनलोड कर ग्राहकों को दिखाकर कर रहे थे धोखाधड़ी, पुलिस ने दो फर्जी  मैरिज ब्यूरो का किया खुलासा

Gwalior Police Fake Marriage Bureau

ग्वालियर पुलिस ने दो फर्जी मैरिज ब्यूरो का भंडाफोड़ कर दो संचालिकाओं को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने यहाँ से भारी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किये हैं, ये लोग गूगल से लड़कियों के फोटो डाउनलोड कर ग्राहकों को दिखाकर शादी के नाम पर धोखाधड़ी करते थे। पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन्होने  mypartnerindia.com व uniquerishtey.com वेबसाइट बना रखी थी जिसकी मदद से ये धोखाधड़ी करते थे, शुरआती पूछताछ में खुलासा हुआ कि इन लोगों ने देशभर में अब तक 1500 से अधिक लोगों से ठगी की है पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

पुलिस अधीक्षक ग्वालियर धर्मवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ठाठीपुर मयूर प्लाजा के पीछे एवं द्वारिकाधीश मंदिर के सामने दो फर्जी मैरिज मैरिज ब्यूरो संचालित किये जा रहे हैं। सूचना की तस्दीक कर अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। निर्देश के बाद साइबर क्राइम विंग की टीम को छापे के लिए भेजा गया ।

22 दिसंबर को साइबर क्राइम पुलिस की दो अलग-अलग टीमें बनाकर वहां भेजा गया, टीम को मौके पर मयूर नगर स्थित फर्जी मैरिज ब्यूरो संचालित मिला, जिसमें करीब 13 युवतियां कार्य कर रही थी, जिनके द्वारा मोबाइल फोन के माध्यम से चेट व कॉल पर बात की जा रही थी। पुलिस की दूसरी टीम द्वारा द्वारिकाधीश मंदिर के सामने स्थित मैरिज ब्यूरो पर जाकर देखा तो वहॉ पर 07 युवतियां कार्यरत थी, जिनके द्वारा भी चेट व बात की जा रही थी। पुलिस ने इन सभी को पकड़ लिया।

पकड़े गये आरोपियों द्वारा बताया गया कि mypartnerindia.com व uniquerishtey.com नाम से वेवसाइट है, जिस पर जो भी इच्छुक व्यक्ति रजिस्टर्ड करते हैं उनकी डिटेल्स हमारे पास आ जाती है फिर उन व्यक्तियों को हमारी महिला कर्मचारियों से कॉल करवाते हैं व गूगल से किसी भी सुंदर लड़की का फोटो डाउनलोड़ करके क्लाइंट के अनुसार उसकी जाति व ग्राहक की उम्र के हिसाव से अपनी उम्र बताकर व्हाटसएप पर फोटो भेज देते हैं और फिर लड़की पंसद आने पर ग्राहक की आय अनुसार पैसे बताकर उससे वेबसाइट पर मेंबरशिप लेने के लिए कहा जाता था।

ग्राहकों को फंसाकर करते थे ठगी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ग्राहक द्वारा मेंबरशिप लेने पर उसे व्हाटसएप पर पंसद की गई लड़की का मोबाइल नम्बर बताकर एक मोबाइल नम्बर भेजा जाता था फिर मैरिज ब्यूरो पर कार्यरत युवतियों द्वारा ग्राहक से वही लड़की बनकर बात करती थी। उक्त कॉल सेंटरों में यह लोग ग्राहकों को अपने मायाजाल में फंसाकर विभिन्न सर्विसों के नाम पर ठगी करते थे।

1500 लोगों को बनाया ठगी का शिकार 

पकड़ी गई युवतियों से अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में करीब 1500 लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है। प्रति मैरिज ब्यूरोकी कमाई लगभग ढाई से तीन लाख रुपये महीना बताई गई है। उक्त कॉल सेंटरों में कार्यरत महिला कर्मचारियों का वेतन 05 हजार रुपये था जो महिला अपने टारगेट से अच्छा कार्य करती थी उसे बोनस के रूप में अलग से पैसा दिया जाता था।

बैंक खातों की जानकारी जुटा रही पुलिस

पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के बैंक खातों की जानकारी बैंक से प्राप्त की जा रही है अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों के बैंक खाते यश बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ऑबरसीज बैंक, पीएनबी, एचडीएफसी, एसबीआई, आईडीबीआई, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि में होना पाये गये है इन बैंक खातों में एक साल में कितनी राशी का लेनदेन किया गया, जिसकी जानकारी बैंक से प्राप्त की जा रही है। कॉलसेंटर पर कार्यरत अन्य महिलाओं की भूमिका की जॉच की जा रही है।

मास्टर माइंड फरार पुलिस कर रही तलाश 

पुलिस ने मैरिज ब्यूरो संचालित करने वाली राखी गौड़ निवासी संकटमोचन नगर सुरैयापुरा मुरार और सीता उर्फ शीतल चौहान निवासी दर्पण कॉलोनी ठाठीपुर को गिरफ्तार किया है, दोनों कॉलसेंटरों का मास्टर माइंड़ तिलेश्वर पटेल फरार है जिसकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है। उक्त मास्टर माइंड द्वारा ही बेवसाइट व अन्य प्रकार से मैरिज ब्यूरो संबंधी डाटा उपलब्ध कराया जाता था।

अतुल सक्सेना की रिपोर्ट