MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

शिवराज के चौथी बार CM बनने पर क्या बोले सिंधिया

Published:
Last Updated:
शिवराज के चौथी बार CM बनने पर क्या बोले सिंधिया

भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवराज सिंह चौहान के चौथी बार मुख्यमंत्री बनने पर ट्वीट के जरिये बधाई दी है। उन्होने लिखा है- मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने और चौथी बार मुख्यमंत्री का पद संभालने पर श्री शिवराजसिंह चौहान जी को हार्दिक बधाई। प्रदेश के विकास प्रगति और उन्नति में मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि आपके नेतृत्व में मध्यप्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

पिछले दिनों प्रदेश के सियासी घटनाक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया की भूमिका बहुत अहम रही। सिंधिया और उनके समर्थक विधायकों के कांग्रेस छोड़ने के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई। सिंधिया का बीजेपी मे शामिल होना कांग्रेस के लिये ऐसा झटका है जिससे उबरने में उसे लंबा समय लगेगा। ऐसे में कभी एक दूसरे के धुर विरोधी रहे शिवराज और महाराज अब एक हैं का संदेश देता ये ट्वीट प्रदेश की राजनीति के लिये नया संकेत भी है।