मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की ओर से की गई घोषणा को अमल में लाते हुए शिक्षा निदेशालय ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के 770 मेधावी छात्रों के लिए 73 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जारी कर दी है। 2023 के मेधावियों को 5-5 हजार रुपये और 2024 के मेधावियों को 25-25 हजार रुपये प्रति छात्र दिए गए हैं। हालांकि, 110 मेधावियों के बैंक खाते और आईएफएससी कोड में त्रुटियां पाई गई हैं, जिनकी जानकारी जिला अधिकारियों से तीन दिन में मांगी गई है।
सीएम सुक्खू की घोषणा पूरी
सीएम सुक्खू ने कुल 880 मेधावियों को पुरस्कार देने की घोषणा की थी। उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस घोषणा को लागू करने के लिए जिला उपनिदेशकों, सरकारी और निजी स्कूलों के प्रिंसिपलों के माध्यम से छात्रों का सत्यापन करवाया। आवश्यक विवरण देर से मिलने के कारण राशि जारी करने में विलंब हुआ, लेकिन अब पात्र 770 मेधावियों के बैंक खातों में पैसा डाल दिया गया है। शेष 110 छात्रों के लिए विस्तृत जानकारी आने के बाद भुगतान किया जाएगा।
15 सितंबर 2023 और 6 अगस्त 2024 को राजधानी शिमला के होटल पीटरहॉफ में आयोजित मेधावी छात्र सम्मान समारोह में सीएम सुक्खू ने यह घोषणा की थी। इस दौरान तय हुआ था कि पात्र छात्रों के बैंक खाता संख्या, आईएफएससी कोड, आधार और मोबाइल नंबर एकत्र कर राशि सीधे उनके खातों में भेजी जाएगी। 18 वर्ष से कम आयु के छात्रों के लिए यह राशि माता-पिता या कानूनी अभिभावकों के साथ खुले संयुक्त खातों में दी गई है।
पुरस्कार राशि स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में शामिल सरकारी और निजी स्कूलों के कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग के मेधावियों को दी गई है। स्कूल शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिया है कि किसी भी लापरवाही या देरी के लिए जिला स्तर पर जवाबदेही तय होगी। उन्होंने कहा कि इस मामले को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और सीएम कार्यालय को इसकी रिपोर्ट भेजी जाए। जिन मेधावियों का भुगतान अभी शेष है, उनके संबंध में तीन दिन में पूरी जानकारी उपलब्ध करानी होगी।





