MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

टीजीटी भर्ती की तारीख फिर बढ़ी, अभ्यर्थियों में नाराजगी, शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट अब क्लाउड पर शिफ्ट

Written by:Neha Sharma
Published:
हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की ओर से टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन तिथि को तीसरी बार बढ़ा दिया गया है, जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। मई में शुरू हुई इस भर्ती प्रक्रिया में अब तक 65,189 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
टीजीटी भर्ती की तारीख फिर बढ़ी, अभ्यर्थियों में नाराजगी, शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट अब क्लाउड पर शिफ्ट

हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की ओर से टीजीटी भर्ती के लिए आवेदन तिथि को तीसरी बार बढ़ा दिया गया है, जिससे अभ्यर्थियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। मई में शुरू हुई इस भर्ती प्रक्रिया में अब तक 65,189 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। पहले 3 जुलाई तक आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई थी, जिसे दो बार बढ़ाकर पहले 17 जुलाई और फिर 31 जुलाई किया गया। अब आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त कर दी गई है। आयोग का कहना है कि प्रदेश में आई आपदा के कारण यह फैसला लिया गया ताकि कोई पात्र उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया से वंचित न रह जाए।

टीजीटी भर्ती की तारीख फिर बढ़ी

टीजीटी के कुल 937 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं, जिनमें 437 पद आर्ट्स, 343 नॉन मेडिकल और 169 मेडिकल विषयों के हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि दस जुलाई तक ही करीब 63 हजार आवेदन हो चुके थे और उसके बाद महज दो हजार नए आवेदन ही आए हैं। ऐसे में बार-बार तिथि बढ़ाना परीक्षा की अनिश्चितता को बढ़ा रहा है। रीना देवी, रचना शर्मा, कांता देवी, राहुल शर्मा और अभिषेक ठाकुर जैसे अभ्यर्थियों ने कहा कि दो माह से ज्यादा समय से आवेदन प्रक्रिया चल रही है और अब परीक्षा की तारीख को लेकर असमंजस बना हुआ है।

राज्य चयन आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने स्पष्ट किया कि प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय के आग्रह पर ही तिथि बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि कुछ आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अब भी इंटरनेट और बिजली की समस्या है, जिससे अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में यह जरूरी था कि सभी पात्र युवाओं को अवसर दिया जाए। उन्होंने सभी आवेदकों से अपील की है कि वे समय का सदुपयोग कर परीक्षा की तैयारी में जुट जाएं।

वहीं दूसरी ओर, छात्रों की सुविधा के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का पूरा काम अब 2 अगस्त से क्लाउड पर शिफ्ट हो गया है। इससे बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट, डुप्लीकेट सर्टिफिकेट, कंपार्टमेंट और एसओएस जैसे आवेदन ऑनलाइन तेजी से किए जा सकेंगे। पहले रिजल्ट के समय वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक के कारण तकनीकी दिक्कतें आती थीं, जो अब क्लाउड सेवा के जरिए दूर हो जाएंगी। शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि छात्रों के हित में तकनीक के माध्यम से लगातार सुधार किए जा रहे हैं।