MP Breaking News
Thu, Dec 18, 2025

जबलपुर पहुंचे राजपाल यादव ने पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला, लोगों से की अपील

Published:
जबलपुर पहुंचे राजपाल यादव ने पुलिसकर्मियों का बढ़ाया हौसला, लोगों से की अपील

जबलपुर| संदीप कुमार| कोरोना वायरस संक्रमण में आम लोगो को पुलिस प्रशासन लगतार जागरूक कर रही है| इसी कड़ी में अब फ़िल्म अभिनेता सड़को पर उतर कर आम लोगो को घरों पर रहने और सोशल डिस्टेन्स का पालन करने की अपील कर रहे है।संस्कारधानी पहुंचे बॉलीवुड के कॉमेडी किंग राजपाल यादव ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और लॉक डाउन का पालन करने की अपील की है। अपनी गुरु माता के देहांत के बाद उनके अंतिम दर्शन करने जबलपुर पहुंचे एक्टर राजपाल यादव ने शहर में काम कर रहे वालेंटियर्स और सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों का हौसला बढ़ाया, ब्लूम चौक पर उन्होंने अपनी कार रुकवाकर वालेन्टिर्स और पुलिस कर्मियों से बात की और शहर में किये गए लॉक डाउन की सराहना की।

मीडिया के माध्यम से की अपील…..
फ़िल्म अभिनेता राजपाल ने मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग रखें और प्रशासन का सहयोग करें। घरों में रहने के दौरान ज्यादा से ज्यादा मैडिटेशन करें जिससे सकारात्मक ऊर्जा मिले। कुछ देर रुकने के बाद राजपाल अपने सफर पर निकल पड़े।